5) अक्षय-ट्विंकल
अक्षय खिलाडी कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी भी अपने आप में एक मिसाल है| शादी से पहले भले ही अक्षय के ढेरों लड़कियों के साथ अफेयर के किस्से छपते थे लेकिन शादी के बाद वो एक बेहद ही अच्छे पति साबित हुए हैं! ट्विंकल ने भी शादी की गरिमा को बड़े ही उम्दा तरीके से निभाया है! वो भले ही कैसी भी अभिनेत्री रही हों, असल ज़िन्दगी में एक समझदार महिला के रूप में ही सामने आती हैं! आज इस दम्पति और उनके बच्चों को देख लगता है कि सच में यह शादी कामयाब है!
एंटरटेनमेंट की दुनिया में रिश्तों को सम्भालना कुछ ज़्यादा ही मुश्किल है लेकिन दाद देनी पड़ेगी इन दंपत्तियों की जिन्होंने अपने रिश्ते में वो वक़्त और मेहनत डाली ताकि शादी जैसे पवित्र रिश्ते का सम्मान हो सके!