आजकल बहुत अच्छा लगता है फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी ज़िन्दगी के मज़ेदार लम्हे अपने दोस्तों या जाने-पहचाने लोगों के साथ बाँटना|
तसवीरें, कहाँ खाना खाया, किसकी शादी में नाचे, वगेरह वगेरह की ख़बर आजकल छुपाये नहीं छुपती!
हम जितना दूसरों की ज़िन्दगी में घुसते जाते हैं, दूसरों को भी हमारी ज़िन्दगी में चहलकदमी का उतना ही मौका दिए जाते हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी हर बात, अपनी पूरी ज़िन्दगी को एक खुली किताब की तरह रख देना आपको मुश्किल में डाल सकता है?
आईए बताएँ वो 5 कारण कि क्यों अपनी ज़िन्दगी के कुछ चैप्टर हमेशा राज़ ही रखने चाहिएँ:
1) मज़ाक का पात्र
जी हाँ, अगर दुनिया को आपके बारे में सब पता है, अच्छा, बुरा, आपकी ग़लतियां,आपकी चूक तो ज़ाहिर है कि आप मज़ाक का पात्र बन के रह जाएँगे! कमियाँ हर किसी में होती हैं लेकिन जैसे ही किसी और की कमी नज़र आती है, हम अपनी कमियाँ भूल उस इंसान का मज़ाक बनाना शुरू कर देते हैं| अगर आप खुद ही अपनी ज़िन्दगी को सब के सामने खोल के रख देंगे, तो उनके लिए तो यह मुफ्त का दिन-रात का एंटरटेनमेंट हो जाएगा!
2) शोषण
आपका मज़ाक तो उड़ेगा ही, कुछ लोग आपका शोषण करने से भी बाज़ नहीं आएँगे! उन्हें पता रहेगा कि आपकी कमज़ोरी कहाँ है, आपकी दुखती रग कौन सी है और बस, उसी का फ़ायदा उठा के आपको नुक्सान पहुँचाया जा सकता है! ध्यान रहे, सभी आपके दोस्त हों या हितैषी हों, यह ज़रूरी नहीं है|
3) जीवन में दखलबाज़ी
हम इंसानों को हर किसी की ज़िन्दगी में अपनी नाक घुसाने का मौका चाहिए होता है| आप ऐसा मौका अगर खुद ही दे देते हैं तो तैयार रहें कि आपके हर फ़ैसले में हर कोई टांग अड़ाने या अपनी टिप्पिणियां देने के लिए उत्सुक रहेगा! कोई मामी शादी के लिए अपने विचार प्रकट करेंगी तो कोई आपके व्यापर को लेकर मुफ़्त की बिना ज़रुरत सलाह देने लगेगा! याद रखिये, आप साँस कैसे लें, इस पर भी आपको सलाह दी जायेगी!
4) हाँ भी नरक, ना भी नरक!
सोच लीजिये आपने आज कोई फैसला लिया और पूरी दुनिया के साथ बाँटा| कुछ आपके फ़ैसले में हामी भरेंगे, कुछ उसका विरोध करेंगे| कोई बड़ी बात नहीं| लेकिन अगर थोड़े दिनों के बाद आपको लगा कि आपका फ़ैसला गलत था या आपने किसी भी कारण अपना मत बदल दिया तो यही लोग आपको शान्ति से जीने नहीं देंगे! आपसे सवाल-जवाब होंगे कि ऐसा क्यों किया, सोच कैसे बदल गयी, मन तो स्थिर होना चाहिए वगेरह वगेरह| ख़ास बात यह है कि आपके फैसलों और आपकी ज़िन्दगी का इन टिप्पणी करने वाले लोगों से कोई लेना-देना नहीं है पर यह बिन-बुलाये बाराती बन आपका बैंड बजा देंगे!
5) रहस्यपूर्ण ज़िन्दगी
याद रखिये, लोगों की आप में दिलचस्पी बनी रहती है अगर आपके बारे में जानने किये बहुत कुछ हो| अगर पहले से सबको सब कुछ पता हो तो आप उनके लिए एक बोर इंसान हो जायेंगे| कोई भी आपको वह तवज्जोह नहीं देगा, उस गंभीरता से नहीं लेगा जिसके आप लायक हैं|
अपनी ज़िन्दगी अपने कुछ ख़ास चाहने वालों के साथ बाँटिये, खुल के बाँटिये लेकिन अधिकतर बातें, ज़्यादातर दुनिया के लिए एक राज़ ही रहें, उसी में आपकी भलाई है!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…