ENG | HINDI

5 कारण क्यों आपकी ज़िन्दगी दुनिया के लिए एक खुली किताब नहीं होनी चाहिए!

secret-life

आजकल बहुत अच्छा लगता है फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी ज़िन्दगी के मज़ेदार लम्हे अपने दोस्तों या जाने-पहचाने लोगों के साथ बाँटना|

तसवीरें, कहाँ खाना खाया, किसकी शादी में नाचे, वगेरह वगेरह की ख़बर आजकल छुपाये नहीं छुपती!

हम जितना दूसरों की ज़िन्दगी में घुसते जाते हैं, दूसरों को भी हमारी ज़िन्दगी में चहलकदमी का उतना ही मौका दिए जाते हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी हर बात, अपनी पूरी ज़िन्दगी को एक खुली किताब की तरह रख देना आपको मुश्किल में डाल सकता है?

आईए बताएँ वो 5 कारण कि क्यों अपनी ज़िन्दगी के कुछ चैप्टर हमेशा राज़ ही रखने चाहिएँ:

1) मज़ाक का पात्र
जी हाँ, अगर दुनिया को आपके बारे में सब पता है, अच्छा, बुरा, आपकी ग़लतियां,आपकी चूक तो ज़ाहिर है कि आप मज़ाक का पात्र बन के रह जाएँगे! कमियाँ हर किसी में होती हैं लेकिन जैसे ही किसी और की कमी नज़र आती है, हम अपनी कमियाँ भूल उस इंसान का मज़ाक बनाना शुरू कर देते हैं| अगर आप खुद ही अपनी ज़िन्दगी को सब के सामने खोल के रख देंगे, तो उनके लिए तो यह मुफ्त का दिन-रात का एंटरटेनमेंट हो जाएगा!

mazakkapatra

1 2 3 4 5