भस्म का लाभ
शिव के लिए तैयार की गयी भस्म को अगर कोई लगता है तो उसे भी बहुत लाभ होता है. भस्म लगाने से आकर्षण में वृद्धि होती है. सुख सुविधा की प्राप्ति होती है. शिव भस्म का तिलक लगाने से मन में शांति आती है.
भस्म लगाने का विज्ञानिक महत्व भी है. भस्म से चीज़ें शुद्ध हो जाती है. भस्म के उपयोग से कीटाणु नष्ट हो जाते है. भस्म लगाने से प्रतिकूल वातावरण में शरीर का तापमान नियंत्रण में रहता है. ये भी कहा जाता है कि शिव भस्म का तिलक लगाने से पापों से मुक्ति मिलती है और सब कष्ट भी दूर हो जाते है.
देखा आपने शिव की भस्म का तिलक लगाने के पीछे आध्यात्मिक के साथ साथ वैज्ञानिक कारण भी है.