भस्म या राख का मतलब है कि सृष्टि का अंत रख हो जाना ही है.
इसीलिए शिव भस्म को अपने बदन पर रमाये रहते है. भस्म सृष्टि का प्रतेक चिन्ह है. यही कारण है कि दूध और जल आदि से अभिषेक करने के बाद भी शिव को भस्म लगाई जाती है.
आइये आपको बताते है कि किस प्रकार ये चमत्कारिक भस्म बनायी जाती है.