भगवान शिव सभी देवी देवताओं में सबसे निराले है.
शिव की पूजा अर्चना की सामग्री भी अलग ही होती है और पूजन की विधि भी. भगवान् शिव के पूजन में शंख को निषेध माना जाता है. पूजन के दौरान ना तो शंख पास में रखा जाता है ना ही बजाया जाता है और ना ही भगवान् शिव को शंख से जल चढ़ाया जाता है.
आखिर ऐसा करने का कारण क्या है? शंख और शिव से जुड़ी एक प्रसिद्ध पौराणिक कथा में इस बात का जवाब मिलता है.