ENG | HINDI

हर देवी देवता को प्रिय लेकिन भगवान् शिव की पूजा में क्यों निषेध है शंख!

lord shiva worship

भगवान शिव सभी देवी देवताओं में सबसे निराले है.

ShivaLingam

शिव की पूजा अर्चना की सामग्री भी अलग ही होती है और पूजन की विधि भी. भगवान् शिव के पूजन में शंख को निषेध माना जाता है. पूजन के दौरान ना तो शंख पास में रखा जाता है ना ही बजाया जाता है और ना ही भगवान् शिव को शंख से जल चढ़ाया जाता है.

आखिर ऐसा करने का कारण क्या है? शंख और शिव से जुड़ी एक प्रसिद्ध पौराणिक कथा में इस बात का जवाब मिलता है.

1 2 3 4 5 6 7