नवरात्रि.. भारत के पश्चिमी भाग और बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है.
जहाँ पश्चिम भारत खासकर गुजरात और महाराष्ट्र में नवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. नौ दिन तक गरबे की धूम रहती है.
पश्चिम बंगाल और बिहार झारखण्ड और ओड़िशा में नवरात्रि दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है. इन नौ दिनों उत्सव का माहौल रहता है और क्या दिन क्या रात सब एक जैसे लगते है.
गुजरात और महाराष्ट्र में गरबे की धूम रहती है तो बंगाल में बड़े बड़े देवी के पंडालों की.
क्या आपको पता है गरबा मस्ती धूम धड़ाके के अलावा एक और बात है जो इन नौ दिनों में जोर शोर से होती है.
वो है सेक्स
चौंक गए… आइये बताते है कि ये कैसे होता है.
नवरात्रि के दौरान रात भर गरबा चलता है. हजारों की तादाद में हर उम्र के लोग आनंद उठाने आते है उत्सव का. सब लोग एक से बढ़कर एक सज धज कर आते है . ऐसे में ये बहुत आम बात है कि कब किस लड़के की आँखें किसी लड़की से चार हो जाये. या कब किसी लड़की का दिल किसी लड़के पर आ जाये.
उत्सव के मौके पर आशिकी को कौन रोक सकता है.
ऐसा नहीं है कि प्यार की पींगे कम उम्र के लड़के लड़कियां ही बढ़ाते है. अक्सर बड़ी उम्र के लोग भी गरबा या पूजा के समय नैन मटक्का करते हुए मिल जाते है. सबसे अच्छी बात ऐसे लोगों के लिए ये होती है कि इन उत्सवों पर जब देर तक नाच गाना होता है तो अच्छा खासा समय मिल जाता है बात करने का एक दुसरे को जानने का.
जान पहचान बढ़ाते बढ़ाते कब आगे क्या हो जाये कौन जानता है
चाहे पूजा हो या गरबा हजारों की तादाद में किसी पर नज़र रखना नामुमकिन के बराबर ही है. कितनी ही बार ऐसा भी होता है कि अपने परिवारवालों की मौजूदगी में ही लड़का या लड़की कुछ देर के लिए गायब हो जाते है. वो कब गायब होते है और कब वापस लौट आते है ये पता भी नहीं चलता. और इस दौरान वो क्या क्या गुल खिला कर आते है ये तो आप समझ ही गए होंगे.
नहीं समझ तो आगे समझिये
इन उत्सव में आजकल सेक्स की बहुत ख़बरें आने लगी है. और ऐसा हो भी क्यों नहीं जवां दिल, अच्छा खासा उत्सव और नाच गाने का माहौल और उस पर से रात भर गरबा या पूजा के नाम पर बाहर रहने की आज़ादी. वैसे भी हमारे यहाँ पढने लिखने या नौकरी के नाम पर लड़के लड़कियों को रात को बाहर भेजने में भलें ही कतराते हो लेकिन त्यौंहार या भगवान के नाम पर कितनी भी देर बाहर रहो उसमें कोई परेशानी नहीं.
भगवान के नाम पर कुछ भी करा लो
रिपोर्ट्स से पता चला है कि भारत के कुछ राज्यों में नवरात्रि के दौरान कंडोम और अन्य गर्भनिरोधक साधनों की बिक्री बढ़ जाती है. वहीँ गर्भपात के भी सबसे ज्यादा मामले इन नौ दिनों में ही आते है. धीरे धीरे उत्सव की आड़ लेकर किया जाने वाला सेक्स परिवारवालों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.
नवरात्रि उत्सव के दौरान माता पिता अपने बच्चों को ना बाहर जाने से रोक सकते है ना ही उनपर इतनी भीड़ में नज़र रख सकते है. और पता भी कैसे चले कि कब कौन एक पंडाल से दुसरे पंडाल में जाने की बात कह कर कहीं ओर जा रहा है.
वैसे भी सेक्स में वक्त ही कितना लगता है… एक आध घंटे गायब होने पर पता भी नहीं चलेगा
इस समस्या का एक नया और अनूठा हल निकाला है कुछ परिवारों ने. सूत्रों की माने तो इस बार होने वाले नवरात्रि उत्सव में बहुत से माता पिता अपने लड़के या लड़की पर नज़र रखने के लिए प्राइवेट जासूस की सेवाएं ले रहे है. ये जासूस साए की तरह साथ रहेंगे और पता भी नहीं चलेगा. ये जासूस उत्सव की भीड़ में रहकर नज़र रखेंगे लेकिन किसी की नज़र में नहीं आयेंगे.
देखने वाली बात ये है कि अभिभावक इस तरह के कारनामों को रोकने में कितने सफल होते हैं.
क्योंकि आज की पीढ़ी ऐसी है कि वो कहीं ना कहीं कोई रास्ता निकाल ही लेती है. और हजारों की भीड़ में एक आध घंटे के लिए गायब होकर मस्ती करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है.
युवाओं को भी उत्सव का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए. नवरात्रि मस्ती ख़ुशी धमाल का पर्व है इसकी आड़ में सेक्स करना तो आखिर गलत ही है ना….
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…