इन उत्सव में आजकल सेक्स की बहुत ख़बरें आने लगी है. और ऐसा हो भी क्यों नहीं जवां दिल, अच्छा खासा उत्सव और नाच गाने का माहौल और उस पर से रात भर गरबा या पूजा के नाम पर बाहर रहने की आज़ादी. वैसे भी हमारे यहाँ पढने लिखने या नौकरी के नाम पर लड़के लड़कियों को रात को बाहर भेजने में भलें ही कतराते हो लेकिन त्यौंहार या भगवान के नाम पर कितनी भी देर बाहर रहो उसमें कोई परेशानी नहीं.
भगवान के नाम पर कुछ भी करा लो