नवरात्रि.. भारत के पश्चिमी भाग और बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है.
जहाँ पश्चिम भारत खासकर गुजरात और महाराष्ट्र में नवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. नौ दिन तक गरबे की धूम रहती है.
पश्चिम बंगाल और बिहार झारखण्ड और ओड़िशा में नवरात्रि दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है. इन नौ दिनों उत्सव का माहौल रहता है और क्या दिन क्या रात सब एक जैसे लगते है.
गुजरात और महाराष्ट्र में गरबे की धूम रहती है तो बंगाल में बड़े बड़े देवी के पंडालों की.
क्या आपको पता है गरबा मस्ती धूम धड़ाके के अलावा एक और बात है जो इन नौ दिनों में जोर शोर से होती है.
वो है सेक्स
चौंक गए… आइये बताते है कि ये कैसे होता है.