ENG | HINDI

ओह! तो इस वजह से लोगों की नजरों में विलेन है धोनी!

people-hate-dhoni-feature

ये दादागिरी पड़ गई भारी

हर कप्‍तान की तरह धोनी ने भी अपने चहेते‍ क्रिकेटरों को बेइंतेहा मौके दिए। यह क्रिकेट प्रेमियों की समझ से बाहर रहा, लिहाजा कैप्‍टन कूल फिर आलोचनाओं के कटघरे में खड़े हो गए। धोनी पर यह आरोप लगाए गए कि वो अपनी आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (अब निलंबित) के खिलाडि़यों को टीम में ज्‍यादातर मौका देते रहे। धोनी के पसंदीदा खिलाडि़यों में रैना, अश्विन, मोहित, जडेजा और अन्‍य क्रिकेटर शामिल रहे। भले ही इन खिलाडि़यों से बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्‍य खिलाड़ी मौजूद हो। मगर धोनी ने हमेशा अपने पसंदीदा खिलाडि़यों को मौका दिया और आलोचनाओं को भी।

favours-csk-players-dhoni

1 2 3 4 5 6 7 8