आपका भाग्य

क्यों 7 नंबर को माना जाता है इतना ज्यादा लकी

आप सभी ने देखा होगा कि नंबर 7 को बेहद लकी माना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि लोगों को नंबर 7 इतना लकी क्यों लगता है.

आज हम आपको इस नंबर के पीछे का शास्त्र बताएंगे कि आखिर इतने सारे नंबर में केवल नंबर 7 ही क्यों इतना अहम माना जाता है.

कई दफा देखा गया है कि लोग अकसर नंबर 7 को अपना लकि नंबर बताते हैं तो कई अपनी जन्म तिथि की तारीख को शुभ नंबर मानते हैं.

बता दे कि अंकशास्त्र में भी इस नंबर को लकी माना गया है. कई शुभ काम में इस अंक का उपयोग होता है, लेकिन आखिर ऐसी क्या खास बात है इस नंबर 7 में जो इसे इतनी ज्यादा अहमियत दी जाती है.

तो आइए जानते हैं.

अंकशास्त्र की माने तो अगर किसी व्यक्ति को एक ही अंक हर जगह बार-बार दिखे तो इसे केवल किस्मत नहीं बल्कि एक महत्वकांशी अंक माना जाना चाहिए. किसी न किसी कारण से एक ही नंबर का दिखना व्यक्ति को उनके भविष्य के बारे में संकेत देता है, जिसे अकसर हम सभी अनदेखा कर देते हैं और ऐसा करने अंत में हमारे लिए ही हानिकारक हो जाता है.

अंकशास्त्र का कहना है कि अगर व्यक्ति उस संकेत को ना समझ पाए तो उसके साथ कुछ बुरा होने की संभावनाएँ बड़ जाती हैं.

अगर आपको बार-बार नंबर 7 का अंक दिख रहा है तो इसका मतलब होता है कि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए जिस राह पर चल रहे है, वह एकदम सही है. लेकिन कई बार लोग इस संकेत को नहीं समझ पाते हैं और अपना रास्ता बदल कर अपना नुकसान कर बैठते हैं.

अगर आप कोई कार्य कर रहे हो और नंबर 7 आपके सामने आ रहा है तो ये आपकी सफलता की ओर संकेत कर रहा है. हमारी तो आप सभी को यही राय होगी कि इसे अनदेखा ना करें. जिस काम की ओर आप बढ़ रहे हैं, वो जल्द ही पूरा हो जाएगा.

इसके अलावा अगर आपको 777 अंक दिख रहा है तो इसका अर्थ होता है कि आपके साथ कोई दैवीय शक्ति है, जो हर कदम पर आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं. इन सभी बातों को महत्व देते आए हैं हमारे पूर्वज, यहाँ तक कि यह अंक ना केवल हिंदू धर्म में बल्कि इसलाम में भी अहम माना गया था. और तभी अंक 786 की शुरुआत नंबर 7 से होती है.

इस अंक को महत्व इसके पीछे छुपी शक्तियां देती हैं. कहा जाता है कि अगर यह अंक किसी को चाहे तो करोड़पति भी बना सकता है.

साथ ही इस अंक का जिक्र होली बाइबल में भी किया गया है. जिसके अनुसार भी यह अंक बेहद लकी माना गया है. बाइबल में लिखा है कि गॉड ने ये दुनिया 6 दिन में बनाई थी जिसके बाद उन्होंने सातवें दिन आराम करने का जिक्र किया है. इसके अलावा बाइबल में नंबर 7 को परफेक्शन और कम्प्लीशन का संकेत बताया गया है.

नंबर 7 का जिक्र लगभग दुनिया के हर धर्म में किया गया है और इसे सभी जगह लकी ही बताया गया है.

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago