4. समाजवादी पार्टी पर मुद्दों की कमी
पिछले चार सालों में समाजवादी पार्टी ने कुछ भी ऐसा नहीं किया है कि जनता उस कार्य के गुण-गान कर रही हो. मुद्दों की कमी के चलते ही इनको भगवान राम याद आये हैं. जो आगामी चुनावों में मुद्दा बनकर निश्चित रूप से चुनावों में नजर आने वाले हैं.