कभी भारतीय जनता पार्टी तो कभी कांग्रेस रह-रहकर सभी पार्टियों को अयोध्या वाले राम याद आ ही जाते हैं.
सभी कहते हैं कि मंदिर यहीं बनायेंगे लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे. इस बार अचानक से ही सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भगवान राम याद आये हैं.
मुलायम ने समाजवादी पार्टी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर सपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 1990 में उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में अयोध्या में विवादित ढांचे को बचाने के लिए उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिए थे, इसका उन्हें अफसोस है. लेकिन धर्मस्थल को बचाना जरूरी था, इसलिए गोली चलाई गई.
आइये एक नजर डालते हैं उन 5 कारणों पर जिनके कारण मुलायम सिंह जी को भगवान राम याद आये हैं –
1. उत्तर प्रदेश चुनाव
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सूत्र बता रहे हैं कि समाजवादी पार्टी से जनता बहुत नाराज है. ऐसे में जनता का दिल जीतने के लिए मुलायम सिंह ने कारसेवकों का सहारा लिया है. ज्ञात हो कि जब विवादित ढांचे पर कारसेवक जा रहे थे तब उनपर पुलिस और आर्मी ने गोलियां चला दी थीं. उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ही थे. इस कार्यवाही के बाद इनको इस्तीफा देना पड़ा था. शायद मुलायम नहीं चाहते हैं कि आगामी चुनावों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही इस मुद्दे का फायदा उठाये.