योगी विचारधारा के अनुसार गणेश को प्रथम पूज्य मानने का अपना अलग कारण है.
योगिक विचारधारा में माना जाता है कि संसार की हर चीज़ दो श्रेणियों में आती है भौतिक और आध्यात्मिक. ऐसा माना जाता है की गणेश हमारे शरीर के मूलधारा चक्र को नियंत्रित करते है. मूलधारा चक्र आध्यात्मिक और भौतिक के के समन्वय का केंद्र होता है. गणेश हमें हर तरह के भौतिक सुख भी प्रदान करते है और साथ ही साथ वो आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से जीवन मरण के चक्र से भी मुक्त करते है. इसीलिए गणेश को सर्वप्रथम पूजा जाता है.
देखा आपने गणेश को प्रथम पूज्य मानने के पीछे कुछ कहानियां ही नहीं पौराणिक कारण भी है.