Categories: फैशन

क्यों हैं भारतीय महिलाएं दुनिया में सबसे खूबसूरत

एक मशहूर वेबसाइट ने दुनिया की सबसे खूबसूरत औरतोंवाले देशों की सूची बनाई है.

इस सूची में भारत को 5वा स्थान मिला है.

अब आप ही बताइये कि ये भी कोई सूची है? मेरा मतलब ये नहीं कि दुसरे देश की महिलाएं खूबसूरत नहीं हैं.

मैं ये कहना चाहता हूँ कि यदि कोई ऐसी सूची तैयार की जाए और उसमें भारतीय औरतें प्रथम स्थान पर ना हों तो ये सरासर नाइंसाफी है.

आप खुद ही देख लीजिये, ऐश्वर्या राय  बच्चन, सुष्मिता सेन, श्रुति हसन, महारानी गायत्री देवी, आदि!

इन सभी खूबसूरत औरतों की हंसी तो भई!

हाय हाय हाय! सूरमे से सजी वे आँखें, लाल गाल, तीखी नज़रें, बेबाक हंसी, घनी रातों जैसी जुल्फें! देखकर आँखों को एक सुकून सा मिलता है.

भारतीय औरतों में केवल बाहरी खूबसूरती नहीं, बल्कि अंदरूनी खूबसूरती भी मौजूद होती है.

इतिहास का कोई भी पन्ना पलट कर देख लीजिये! हर जगह शूरवीर औरतों का वर्णन किया गया है. झाँसी की रानी से लेकर जीजाबाई तक, सभी औरतों ने सबके सामने निडरता और खूबसूरती का ऐसा उदाहरण पेश किया कि उन्हें आज तक लोग इज्ज़त की नज़रों के साथ देखते हैं.

ये रही इतिहास की बात, आज के ज़माने की भारतीय औरतें भी किसी से कम नहीं.

देखिये, कौन ख़ूबसूरत है और कौन खूबसूरत नहीं है ये देखनेवाले के नज़रिए पर आधारित होता है. हर एक इंसान में खूबसूरती ढूंढना इंसान का स्वभाव होता है. आपको शायद यकीन नहीं होगा कि जयपुर की महारानी गायत्री देवी को 1970 के ज़माने में दुनिया भर के लोगों ने दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत की उपाधि ऐसे ही दे डाली थी.

वे थीं ही इतनी खूबसूरत!

भारतीय औरतों की खूबसूरती की बात कर रहे हैं और साड़ी की बात ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. साड़ी वो पहनावा हो जो किसी भी औरत को चुटकियों में खूबसूरत बना सकता है. महारानी गायत्री देवी ने तो इसे दुनिया भर में एक ट्रेंड सा बना दिया था. ये ट्रेंड इतना प्रसिद्ध हुआ कि आज के ज़माने में बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज़ इसे पहनती हैं!

सबेरे सब के लिए खाना बनाना, अपने बच्चों का ख्याल रखना, अपने माँ-बाप का ख्याल रखना, ये सभी ज़िम्मेदारियाँ भारतीय महिलाएं इतनी खूबसूरती से निभाती हैं कि पूछिए मत!

इसलिए मैं और मेरे साथ कई लोग इस बात को मानते हैं कि भारतीय महिलाओं से ज़्यादा खूबसूरत इस दुनिया में और कोई नहीं!

धन्यवाद!

Durgesh Dwivedi

Share
Published by
Durgesh Dwivedi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago