भारत

‘हिंदी’ क्यों बननी चाहिए एक अंतराष्ट्रीय भाषा?

‘हिंदी’ क्यों बननी चाहिए एक अन्तराष्ट्रीय भाषा?

चलिए, आपके सामने कुछ तथ्य रखते हैं जिनसे यह बात सिद्ध हो जाएगी कि दुनिया में हिंदी बोलने वालों की संख्या कितनी ज़्यादा है.

1. पूरी दुनिया में हिंदी बोलने वालों की संख्या लगभग 500 करोड़ है.
2. दुनिया की 4.7% आबादी हिंदी बोलती है.
3. हिंदी 3री सबसे ज़्यादा बोली जानेवाली भाषा.

इन सभी तथ्यों के बावजूद, हिंदी आज भी संयुक्त राष्ट्र की  राजभाषा नहीं बन पाई है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, बान की-मून से मेरा सवाल है कि “क्यों अभी भी, हिंदी संयुक्त राष्ट्र की राजभाषाओं में से एक नहीं है”?

अगर हम ‘रूसी’ और ‘अरबी’ बोलनेवालों की संख्या जोड़कर देखें, तब भी ‘हिंदी’ बोलनेवालों की संख्या से कम ही है, और आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि रूसी और अरबी संयुक्त राष्ट्र की राजभाषाओं में से हैं.

सन 2007 से चले आ रहे इस संघर्ष से अभी तक कुछ ख़ास नहीं हो पाया है. लेकिन 2015 में संयुक्त राष्ट्र में, मोदी जी द्वारा हिंदी में दिए गए भाषण की वजह से मेरे ख्याल से संयुक्त राष्ट्र पर कुछ तो असर पड़ा ही होगा.

चाहे वह ‘अमरीका’ हो या ‘जापान’, दुनिया के हर कोने में भारतीय पाए जाते हैं और दुनिया का हर भारतीय हिंदी बोलता भी है और समझता भी है.

इन निम्नलिखित देशों के स्कूलों और कॉलेजों में ‘हिंदी’ सिखाई जाती है.
1. भारत
2. फिजी
3. यमन
4. न्यू-जीलैंड
5. युगांडा
6. सिंगापोर
7. मलेशिया
8. इंग्लैण्ड और अमरीका के कुछ स्कूलों और महाविद्यालयों में भी हिंदी सिखाई जाती है.

हिंदी की लोकप्रियता का श्रेय फिल्मों को भी जाता है. भारत में हर साल तकरीबन 1500 फिल्में बनती हैं और उनमे से 200 या 300 हिंदी फिल्में होती हैं. रूस, जापान, इंग्लैंड, मिस्र, नेपाल, बांग्लादेश और कई अफ्रीकी देशों में बॉलीवुड की फिल्में काफी चलती हैं. इस तरह हिंदी भाषा को और बढ़ावा मिलता है.

हिंदी भाषा को एक अंतराष्ट्रीय भाषा बनाने हेतु काफी कुछ करने की ज़रूरत है. सिर्फ हर साल ‘हिंदी दिवस’ मनाने से कुछ फायदा नहीं होगा.
कितनी शर्म की बात है कि आज-कल की युवा पीढ़ी हिंदी को उतना महत्व नहीं देती जितना अंग्रेज़ी को देती है. युवा पीढ़ी को हिंदी भाषा का महत्त्व समझाने की ज़रूरत है.

भारत को अगर एक महान ताकत बनकर उभरना है तो हिंदी भाषा को पूरी दुनिया के लोगों के लिए पहचानने योग्य बनाना ज़रूरी है.

क्योंकि अगर लोग हिंदी को जानने लगेंगे तो हिन्दुस्तान को भी पहचानने लगेंगे.

Durgesh Dwivedi

Share
Published by
Durgesh Dwivedi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago