क्या आपको भी कुछ दिनों से ऐसा लगने लगा है कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे ज़्यादा दुसरे की गर्लफ्रेंड में रुची ले रहा है, तो बहुत ज़्यादा परेशान होने की ज़रुरत नहीं, क्योंकि लडके होते ही ऐसे हैं.
उन्हें घर के लज़ीज़ खाने की बजाय बाहर रोड वाले ठेले का भजिया-पाव भी बहुत भाता है, क्यों ?
आइए जानते हैं आख़िर क्यों लड़कों को दुसरे की गर्लफ्रेंड ज़्यादा अच्छी लगी है.
चंचलता
वैसे तो नारी और मन को लोगों ने चंचल कहा है, लेकिन सच कुछ और ही है, जी हाँ, लड़कियों और मन से भी ज़्यादा चंचल आजकल के लडके हैं. एक जगह उनके पैर टिकते ही नहीं. जबतक कोई दोस्त नहीं बनती, तब तक भटकते रहते हैं और जब बन जाती है तो उसे अपना समझकर दूसरी लड़की पर डोरे डालने लगते हैं.
बोर होना
आमतौर पर आपने भी नोटिस किया होगा कि आपके बॉयफ्रेंड को भी कोई चीज़ बहुत ज़्यादा दिन तक अच्छी नहीं लगती. अब उदाहरण के तौर पर उसके मोबाइल को ही ले लीजिए. अभी ३ महीने पहले ख़रीदे इस फ़ोन से उसका मन भर जाता है और वो उसे कम दाम पर बेचकर दुसरे मोबाइल के जुगाड़ में लग जाता है. ये उसकी आदत में शुमार है.
नयापन की आदत
लड़कों को हर चीज़ में कुछ नया चाहिए. आपने अपने घर में ही देखा होगा. जब भी आपनी मम्मी ने पापा से किसी खाने के बारे में ये पूछा होगा कि कैसा बना है? तो उनका जवाब रहा होगा कि हाँ ठीक है, पहले जैसा है, इसमें नया क्या है. वाही स्वाद तो है. इनका दिमाग़ ही ऐसा होता है. आप कुछ नहीं कर सकतीं.
फ़्लर्ट की बुरी आदत
जिस लडके की महबूबा सबसे खूबसूरत होगी वो लड़का भी एक समय के बाद दूसरी लड़कियों को देखने और उससे नजदीकियां बढाने की कोशिश में लग जाता है. ये उसकी आदत होती है. हर किसी से फ़्लर्ट करने की आदत ही लड़कों को दूसरी लड़कियों की ओर ढकेलती है. अपनी इस आदत के कारण ही वो बार- बार किसी दूसरी लड़की के चक्कर में पड़े रहते हैं.
अब हमने तो आपको लड़कों की इन आदतों के बारे में बता दिया.
बाकी आपकी मर्ज़ी.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…