संबंध

10 कारण आखिर क्यों लड़कियां छुपाती हैं लड़कों से अपनी Social Media Chats

क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी आपसे अपनी Social Media Chats छुपाती है?

क्या आपके बीच भी Social Media Chats देखने पर आपस में लड़ाई हो जाती हैं?

गर आपकी गर्लफ्रेंड भी ऐसा ही करती है तो आप निश्चित रूप से उस पर शक करते होंगे.

आज हम आपको कुछ कारण बताने वाले हैं जिनके कारण लड़कियां Social Media Chats अपने प्यार को भी नहीं दिखाती हैं-

1. कई बार अपनी फ्रेंड्स के साथ लड़कियां ड्यूल मीनिंग बात भी करती हैं और उनको इस बात का डर भी लगा रहता है कि अगर उनके बॉयफ्रेंड ने यह पढ़ ली तो वह क्या सोचेगा? इसलिए गर्ल्स अपनी chat छुपा लेती हैं.

2. लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड की बात भी अपनी खास सहेलियों के साथ शेयर करती हैं और इस कारण भी वह chat नहीं दिखाती है.

3. जी हाँ, लड़कियां भी अपने खास ग्रुप्स के अन्दर पोर्न देखती हैं और आपस में शेयर करती हैं और प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है ना.

4. हाँ यह तो सच है कि अधिकतर लड़कियां एक समय में एक ही लड़के से प्यार करती हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह फ्लर्ट काफी लड़कों से करती हैं.

5. अक्सर लड़कियों को अपनी तारीफ करने वाले लड़के बहुत पसंद होते हैं. वह इसलिए भी इनसे बात करती हैं और चाहती हैं कि उनकी बात उनके बायॅफैंड तक पहुंचे.

6. लड़कियां अक्सर अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिए भी ये Social Media Chats अपने बॉयफैंड से छिपाती हैं.

7. लड़कियां अपने बॉयफैंड को प्यार तो करती हैं, लेकिन वह कुछ बातें जो अपने प्यार से शेयर नहीं कर पाती हैं उन्हें अपने दोस्तों से करती हैं. वह इन्हें छिपाती हैं जिससे उनका बॉयफैंड उन पर शक न कर सके.

8. कई बार अपने बॉयफैंड से मन भर जाने के बाद भी वह दूसरों लड़कों से बात करने लग जाती हैं और उन्हें अपने लवर से छिपाती हैं.

9. कई लड़कियों को एक से ज्यादा लड़कों से प्यार की बातें करना पसंद होता है. इसलिए भी वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं.

10. लड़कियां हमेशा अपने बॉयफैंड को अपने ईशारों पर नचाने के लिए और उन्हें चिढ़ाने के लिए भी दूसरे लड़कों से बातें करती हैं. खासकर वह जब अपनी chat नहीं दिखाती हैं तो उनका प्यार उनको ज्यादा भाव देने भी शुरू कर देता है.

तो यह वह 10 कारण हैं जिनकी वजह से लड़कियां. अपनी Social Media Chats अपने प्यार से भी छुपाती हैं.

अब अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी अपना Social Media Chats आपसे छुपाती है तो उसका कारण भी इन्हीं में से कुछ होगा.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago