ENG | HINDI

जानियें नवरात्री में क्यों खेला जाता हैं गरबा?

navratri-garba-dance

जिस तरह से हमारा जीवन माँ अम्बे के चारोंओर घूमता हैं, उसी तरह गरबे का यह खेल भी हमारे जीवनचक्र का एक प्रतीक हैं जो निरंतर चलता रहता हैं कभी रुकता नहीं और इस जीवन की धुरी, इसका पूरा केंद्र माँ के नाम का वह गर्भ होता हैं.

garba2

हिन्दू धर्म के अनुसार जीवनचक्र की यह विचारधारा हमारे धर्म में इतने सरल और सहज तरीके से बताने की कोशिश की गयी हैं कि नवरात्री के इस उत्सव के द्वारा हम सब के जीवन यह पूरी तरह से उतर आती हैं और हम आनंदमयी होकर उत्सव में शामिल होकर जीवन का इतना गूढ़ रहस्य आसानी से समझ जाते हैं.

1 2 3 4 5

Article Tags:
· · · · ·
Article Categories:
जीवन शैली