लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्री की पूरी नौ रात गरबा क्यों खेला जाता हैं?
आईएं आज हम बताते हैं आप को नवरात्री में गरबा खेलने की वजह.
दरअसल गरबा संस्कृत के शब्द गर्भ से निकला हैं. नवरात्री के इस पर्व में यह पूरा नृत्य मिटटी से बने एक गर्भ के चारों-ओर किया जाता हैं. मिटटी से बने इस गर्भ का अर्थ असल में संसार के मूल यानि प्रसव, जन्म या उत्पत्ति से हैं.
मैदान में रखे जाने वाले इस गर्भ के अंदर माता के नाम का एक दीप भी रखा जाता हैं जिसे गर्भ दीप भी कहा जाता हैं.