नवरात्री का यह पर्व देवी माँ की पूजा और उपासना करने के लिए मनाया जाता हैं.
माँ अम्बे के भक्त इस पुरे नौ दिन माता की पूजा कर के हर शाम उन की आरती के बाद एक बड़े मैदान में माता के नाम का दीप और ज्वारा रखकर उसके चारो-ओर एक घेरे में घूमकर नृत्य करते हैं.