Categories: विशेष

दिवाली मनाने की यह दिलचस्प वजह जानियें.

दिवाली पूरी दुनिया में क्रिसमस के बाद मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है.

दिवाली न केवल हिन्दुओं का त्यौहार है बल्कि हिन्दू धर्म के अलावा जैन धर्म, बौद्ध धर्म सिख धर्म जैसे कई सुमुदाया के लोग मनाते हैं. पांच दिन चलने वाले इस त्यौहार में दिवाली के साथ और धनतेरस, नरकचौदस, दिवाली फिर गोवर्धन पूजा फिर भाईदूज का त्यौहार मनाया जाता हैं.

इन पांच दिनों के अपने अलग अलग महत्व हैं. आईएं आज हम आप को बतायेंगे की दिवाली मनाने के पीछे की कुछ रोचक वजहें जिसे आप शायद ही जानते होंगे.

1.  जैसे ही दिवाली का त्यौहार आता है हर रौशनी और दिये नज़र आने लगते हैं. असल में दिवाली के त्यौहार पर जो रौशनी की जाती हैं वह अन्धकार में एक उम्मीद की किरण का प्रतीक हैं. कहा जाता हैं कि हर अँधेरे और बुरे दिन के बाद उजाला आता हैं और दिवाली का त्यौहार भी हम सब की ज़िन्दगी में इसी तरह रौशनी करता हैं.

2.  नरकचतुर्थी के दिन को छोटी दिवाली भी कहा जाता हैं. हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार श्रीकृष्ण के काल में नरकचौदस के दिन भगवान् कृष्ण ने एक आतातायी राक्षस नरकासुर का वध किया था. भगवान के हाथों मरने के बाद नरकासुर को वरदान दिया था कि इस दिन जो भी व्यक्ति सुबह ब्रह्म मुहर्त में उठ कर स्नान करेगा वह व्यक्ति कभी भ नरक नहीं जायेगा.

3.  धनतेरस से शुरु होने वाली दीपावली धन की देवी के दिन से ही शुरु होती है. दीपावली का आखिरी दिन होता है भाई दोज, हिंदू पौराणिक कहानियों में भाई दोज का दिन यमराज का दिन माना जाता है. यमराज मृत्यु के देवता माने जाते हैं लेकिन हिन्दू मान्यताओं में उनकी की पूजा की जाती हैं.

4.  दीपावली उत्सव सर्वधर्म सम्भाव का प्रतीक है. यह त्योहार हिंदू धर्म के लोग ही नहीं बल्कि जैन धर्म, बौद्ध धर्म के लोग भी मनाते हैं. इसी कारण इस त्योहार का महत्व और भी बड़ जाता है. दीपावली दरअसल धन की देवी लक्ष्मी का त्योहार है. और धन की जरूरत सभी को होती है इसलिए सभी अपने-अपने पूजा विधि-विधान से लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने की आशा रखते हैं.

5.  भारत विविधताओं में एकता का प्रतीक देश है. यहां रंगों के लिए होली और प्रकाश के लिए दिवाली जैसे त्योहार सदियों से मनाए जा रहे हैं. दीपावली प्रकाशोत्सव है. इस दिन हर जगह प्रकाश रहता है. यदि आसमान से देखा जाए तो इस दिए और बिजली की रोशनी में भारत की छबि टिमटिमाते तारों की तरह होती है.

भारत के साथ पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला दिवाली का यह त्यौहार हम सब की ज़िन्दगी में दिए की रौशनी की तरह ही रौशनी लेन की उम्मीद के साथ हम सब आप को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं.

शुभ दिवाली.

Sagar Shri Gupta

Share
Published by
Sagar Shri Gupta

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago