5. भारत विविधताओं में एकता का प्रतीक देश है. यहां रंगों के लिए होली और प्रकाश के लिए दिवाली जैसे त्योहार सदियों से मनाए जा रहे हैं. दीपावली प्रकाशोत्सव है. इस दिन हर जगह प्रकाश रहता है. यदि आसमान से देखा जाए तो इस दिए और बिजली की रोशनी में भारत की छबि टिमटिमाते तारों की तरह होती है.
भारत के साथ पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला दिवाली का यह त्यौहार हम सब की ज़िन्दगी में दिए की रौशनी की तरह ही रौशनी लेन की उम्मीद के साथ हम सब आप को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं.
शुभ दिवाली.