3. धनतेरस से शुरु होने वाली दीपावली धन की देवी के दिन से ही शुरु होती है. दीपावली का आखिरी दिन होता है भाई दोज, हिंदू पौराणिक कहानियों में भाई दोज का दिन यमराज का दिन माना जाता है. यमराज मृत्यु के देवता माने जाते हैं लेकिन हिन्दू मान्यताओं में उनकी की पूजा की जाती हैं.