2. नरकचतुर्थी के दिन को छोटी दिवाली भी कहा जाता हैं. हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार श्रीकृष्ण के काल में नरकचौदस के दिन भगवान् कृष्ण ने एक आतातायी राक्षस नरकासुर का वध किया था. भगवान के हाथों मरने के बाद नरकासुर को वरदान दिया था कि इस दिन जो भी व्यक्ति सुबह ब्रह्म मुहर्त में उठ कर स्नान करेगा वह व्यक्ति कभी भ नरक नहीं जायेगा.