अभी कुछ दिन पहले नासिक कुम्भ का आयोजन हुआ था, जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार को लगभग 5 लाख कंडोम ख़रीदने पड़े थे.
उस वक़्त इस मुद्दे को हर किसी ने बहुत उछाला था और महाराष्ट्र सरकार के साथ साथ कुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भी जम कर आलोचना की थी. लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार भी दिल्ली के लिए 4 लाख अतिरिक्त कंडोम खरीदने के दिए अपने आदेश के चलते सभी लोगों के साथ पूरी मिडिया की नज़र में आ गयी हैं.
दरअसल दिल्ली के रेड लाइट एरिया GB रोड में कंडोम की कमी चलते दिल्ली सरकार ने केन्द्रीय खरीदी एजेंसी (CPA) को कुछ दिन पहले ही निर्देश जारी कर यह आदेश दिया हैं कि ऐसे इलाकों में तत्काल 4 लाख कंडोम खरीद कर वह काम कर रही सेक्स वर्करस को बांटे जाये.
दिल्ली सरकार की इस अनूठी पहल के लिए प्रशासन ने दिल्ली सरकार की अपनी क्लिनिक खोल कर स्वयं वहां लोगों को कंडोम मुहैय्या करने की बात कही हैं. अपनी इस बात को लोगो को तक पहुचाने के लिए सरकार ने अजमेरी गेट में स्थित सरकारी क्लिनिक में कंडोम्स की व्यवस्था कर रखी हैं, ताकि नागरिक उस क्लिनिक में जाकर बिना किसी झिझक के कंडोम ख़रीदे सके और अनप्रोटेक्टेड सेक्स से होने वाले खतरों से बच सके.
सरकार की और से स्वास्थ से सम्बंधित यह आदेश किसी और ने नहीं बल्कि दिल्ली सरकार में स्वास्थ मंत्रालय संभाल रहे मंत्री “सत्येन्द्र जैन” ने दिया हैं. महिला आयोग के साथ कुछ दिन पहले हुई अपनी एक बैठक के बाद महिला सुरक्षा संबंधी विषयों के बारे में बात करते हुए ‘स्वास्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन’ के दिमाग में यह बात आई और उन्होंने ने सबसे पहले इस ओर कदम बढ़ाते हुए कंडोम वितरण का यह निर्देश दिया.
नेशनल एड्स कण्ट्रोल आर्गेनाईजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला आयोग को यह जानकारी मिली थी कि GB रोड इलाके में काम कर रही सेक्स वर्करस के पास कंडोम की बहुत कमी चल रही हैं और उन्हें पेट पालने की मज़बूरी में अपने ग्राहकों के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने पड़ते हैं. इसी खबर के हवाले से महिला आयोग ने दिल्ली सरकार से इस विषय में खुलकर बात करने का निर्णय लिया और उनकी मेहनत रंग लायी.
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि GB रोड रेड लाइट एरिया में आज की तारीख में लगभग 5000 महिलाएं एड्स इन्फेक्टेड हैं और यदि इस बारे में कुछ नही किया गया तो यह समस्या का रूप ले सकती हैं.
रिपोर्ट से आई जानकारी के बाद कारवाही करते हुए दिल्ली सरकार ने भी कंडोम की आपूर्ति करने का सराहनीय निर्णय लिया जो बाकि लोगों के लिए भी एक सबक हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…