Categories: विशेष

अब दिल्ली सरकार को कंडोम खरीदने की नौबत क्यों आ गयी?

अभी कुछ दिन पहले नासिक कुम्भ का आयोजन हुआ था, जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार को लगभग 5 लाख कंडोम ख़रीदने पड़े थे.

उस वक़्त इस मुद्दे को हर किसी ने बहुत उछाला था और महाराष्ट्र सरकार के साथ साथ कुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भी जम कर आलोचना की थी. लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार भी दिल्ली के लिए 4 लाख अतिरिक्त कंडोम खरीदने के दिए अपने आदेश के चलते सभी लोगों के साथ पूरी मिडिया की नज़र में आ गयी हैं.

दरअसल दिल्ली के रेड लाइट एरिया GB रोड में कंडोम की कमी चलते दिल्ली सरकार ने केन्द्रीय खरीदी एजेंसी (CPA) को कुछ दिन पहले ही निर्देश जारी कर यह आदेश दिया हैं कि ऐसे इलाकों में तत्काल 4 लाख कंडोम खरीद कर वह काम कर रही सेक्स वर्करस को बांटे जाये.

दिल्ली सरकार की इस अनूठी पहल के लिए प्रशासन ने दिल्ली सरकार की अपनी क्लिनिक खोल कर स्वयं वहां लोगों को कंडोम मुहैय्या करने की बात कही हैं. अपनी इस बात को लोगो को तक पहुचाने के लिए सरकार ने अजमेरी गेट में स्थित सरकारी क्लिनिक में कंडोम्स की व्यवस्था कर रखी हैं, ताकि नागरिक उस क्लिनिक में जाकर बिना किसी झिझक के कंडोम ख़रीदे सके और अनप्रोटेक्टेड सेक्स से होने वाले खतरों से बच सके.

सरकार की और से स्वास्थ से सम्बंधित यह आदेश किसी और ने नहीं बल्कि दिल्ली सरकार में स्वास्थ मंत्रालय संभाल रहे मंत्री “सत्येन्द्र जैन” ने दिया हैं. महिला आयोग के साथ कुछ दिन पहले हुई अपनी एक बैठक के बाद महिला सुरक्षा संबंधी विषयों के बारे में बात करते हुए ‘स्वास्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन’ के दिमाग में यह बात आई और उन्होंने ने सबसे पहले इस ओर कदम बढ़ाते हुए कंडोम वितरण का यह निर्देश दिया.

नेशनल एड्स कण्ट्रोल आर्गेनाईजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला आयोग को यह जानकारी मिली थी कि GB रोड इलाके में काम कर रही सेक्स वर्करस के पास कंडोम की बहुत कमी चल रही हैं और उन्हें पेट पालने की मज़बूरी में अपने ग्राहकों के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने पड़ते हैं. इसी खबर के हवाले से महिला आयोग ने दिल्ली सरकार से इस विषय में खुलकर बात करने का निर्णय लिया और उनकी मेहनत रंग लायी.

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि GB रोड रेड लाइट एरिया में आज की तारीख में लगभग 5000 महिलाएं एड्स इन्फेक्टेड हैं और यदि इस बारे में कुछ नही किया गया तो यह समस्या का रूप ले सकती हैं.

रिपोर्ट से आई जानकारी के बाद कारवाही करते हुए दिल्ली सरकार ने भी कंडोम की आपूर्ति करने का सराहनीय निर्णय लिया जो बाकि लोगों के लिए भी एक सबक हैं.

Sagar Shri Gupta

Share
Published by
Sagar Shri Gupta

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago