क्या जरूरत थी दूर तुम्हें जाने की,
चाहते तो पास रहकर भी तो सता सकते थे
साभार- संता-बंता .कॉम
अगर आपको भी ब्रेक-अप यानि जुदाई का दर्द सता रहा है. आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्यों!
आज हम आज आपको बताएंगे वो पांच वजहे जिससे होता है ब्रेक-अप!
जानिए कि क्यो छोड़कर चले गए आपके बॉयफ्रेंड आपको
1. बात ध्यान से ना सुनना–
जब आपके बॉयफ्रेंड कुछ बोलें तो उनकी बात ध्यान से सुनना चाहिए. अपनी राय रखना अच्छी बात है. हो सकता है कि आप सही भी हो लेकिन आपको किसी और को भी अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए.अगर आप सिर्फ खुद ही बोलती जाएं और किसी को अपनी बात रखने का मौका नहीं दे तो कोई क्यों आपसे जुड़ा रहना
चाहेगा.
2. अपने फ्रेंड्स की बात को ज्यादा सुनना–
ये बात सभी को पता है कि एक लड़की ही दूसरी लड़की हमराज बेहतर तरीके से बन सकते है. ये काम वो एक पुरुष के बजाए ज्यादा अच्छे से कर सकती है. लेकिन इसका मतलब सये नहीं है कि आप अपने बॉयफ्रेंड से जुड़ी हर बात उससे शेयर करें और हर वक्त उससे चिपकी रहे हो सकता है कि आपके बॉयफ्रेंड को आपकी ये बात बुरी लगे वो आपको बताएं भी ना और आपसे ब्रेक-अप कर ले.
3. कहीं रिलेशनशिप कैद तो नहीं बन गई–
कहीं आप जरुरत से ज्यादा सवाल तो नहीं है या फिर बहुत ज्यादा शक तो नहीं करती है. इसकी वजह से कहीं आपके बॉयफ्रेंड खुद को कैदी की तरह तो नहीं समझने लगे थे हो सकता है कि आपकी ओवर पजेसिवनेस की वजह से तंग आकर उन्होंने आप को छोड़ दिया हो.
4. कहीं आपको हर वक्त मीन-मेख निकालने की आदत तो नहीं–
हो सकता है कि आपको अपने बॉयफ्रेंड की कुछ बातें बुरी लगती हो लेकिन कहीं आप जरुरत से ज्यादा परफ़ेक्शन की चाहत में हर वक्त रोट-टोक तो नहीं करती है. हो सकता हैं कि इस वजह से भी आपका बॉयफ्रेंड आपको छोड़कर चला जाए.
5. कहीं आप अमरबेल तो नहीं बन गई है–
अपने बॉयफ्रेंड से मदद मांगना कोई बुरी बात नहीं है कहीं आप अपनी हर छोटी बड़ी बातों के लिए अपने बॉयफ्रेंड पर डिपेंड तो नहीं रहने लगी थी और अपनी हर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही हो शायद इसी वजह से आपके बॉयफ्रेंड आपसे तंग आ गए हो.
अगर आप उपर दी गई 5 बातों पर गौर करे तो आप समझ जाएंगी कि क्यों आपके बॉयफ्रेंड ने आपको छोड़ दिया और ये गलती आप तब नहीं दोहराएंगी जब आप नई रिलेशनशिप में जाएंगी कम से कम आपको फिर से ब्रेक-अप के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…