Categories: विशेष

क्यों कर रहा है देश का युवा, भगत सिंह जी के लिए भारत रत्न की मांग ?

क्या भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी को भारत रत्न नहीं मिल सकता, आज भी यह सवाल, जवाब का इंतज़ार कर रहा है कि क्यों भारत रत्न के काबिल नहीं हैं हमारे शहीद?

  1. क्या अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति करना काफी नहीं?

भारत रत्न देने के लिए, क्या भगत सिंह जी की क्रांति काफी नहीं है. काफी हद तक स्वतंत्रता की एक ज्वाला आवाम के दिलों में, भगत जी की क्रांति के बलबूते ही जल पायी थी.

  1. लाला जी की हत्या का प्रतिशोध?

देश का कोई भी व्यक्ति, लाला लाजपत राय जी की म्रत्यु  के खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. हमारे स्वाभिमान को चोट पहुंचाई गयी थी, स्वाभिमान की खातिर बदला लेना, क्या भारत रत्न के लायक कार्य नहीं है?

  1. क्या शर्म की बात नहीं कि आज भगत सिंह जी के लिए भारत रत्न की मांग?

आज हमें खुद पर शर्म आनी चाइये कि इन शहीदों के लिए हमें मांग उठानी पड़ रही है. आज़ादी के 68 सालों में इनको आज तक, क्यों भारत रत्न नहीं दिया गया?

  1. क्या मापदंड हैं भारत रत्न के लिए सरकार बताये?

हमारी सरकार आज बताये कि भारत रत्न किसे मिल सकता है और भारत रत्न प्राप्ति के लिए क्या योग्यता सरकार देखती है?

  1. मोदी जी आपसे उम्मीद है देश को

आज देश प्रधानमंत्री मोदी जी से उम्मीद करता है कि जो काम 68 सालों से नहीं हुआ, वह मोदी जी इस बार जरुर करेंगे और शहीदों के बलिदान को नमन किया जायेगा.

आज हम आज़ाद भारत में जी रहे हैं. पर क्या अपने कभी सोचा है कि यह आज़ादी हमें कितने बलिदानों के बाद मिली है. भारत के इतिहास ने जो जिन्दा रहे, उनको याद किया, पर जिन्होनें आज़ादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया, उनके साथ हमारे ही इतिहास ने गन्दा मजाक किया है.

अब भगत सिंह जी की भारत रत्न देने में और देरी नहीं करनी चाइये.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago