- मोदी जी आपसे उम्मीद है देश को
आज देश प्रधानमंत्री मोदी जी से उम्मीद करता है कि जो काम 68 सालों से नहीं हुआ, वह मोदी जी इस बार जरुर करेंगे और शहीदों के बलिदान को नमन किया जायेगा.
आज हम आज़ाद भारत में जी रहे हैं. पर क्या अपने कभी सोचा है कि यह आज़ादी हमें कितने बलिदानों के बाद मिली है. भारत के इतिहास ने जो जिन्दा रहे, उनको याद किया, पर जिन्होनें आज़ादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया, उनके साथ हमारे ही इतिहास ने गन्दा मजाक किया है.
अब भगत सिंह जी की भारत रत्न देने में और देरी नहीं करनी चाइये.