कहते है कि खूबसूरती देखने वालों की नज़रों में होती है.
और सबसे बड़ा सवाल ये उठता हैं कि जहां पुरुष खूबसूरती को देखकर आसानी से आकर्षित हो जाते हैं, तो वहीं गर बात अगर खूबसूरत महिलाओं की जाए तो उनकी चॉईस देखकर कोई भी हक्का-बक्का रह जाता है कि कैसे एक बेहतरीन और खूबसूरत महिलाएं ऐसे पुरुष की तरफ़ आकर्षित हो जाती हैं जो बिल्कुल साधारण सा दिखने वाला कहा जा सकता हैं.
देखते है कि क्या है इनके पीछे वजह-
पैसा है वजह?–
बहुत से पुरुष इस गलतफ़हमी में रहते हैं कि उनके पास गुड लुक्स तो है, मगर पैसे के मामले में वो बहुत कमज़ोर है जो उनकी एक प्रमुख कमी है. उनका ये भी मानना होता हैं कि अगर किसी पुरुष के पास गुड लुक्स नहीं है और सिर्फ पैसा है
इसकी वजह से महिलाएं उनकी तरफ़ एट्रेक्ट होती है. इसी गलतफ़हमी की वजह से वो अपनी बात महिलाओंके सामने रखने से कतराते है और एक खूबसूरत महिला को पाने से चूक जाते हैं.
औरतों को चाहिए सिक्योरिटी–
जब पुरुष चाहते है कि एक हॉट महिला उनकी गर्लफ्रेंड बन जाएं तो फिर महिलाएं भी अपना सुरक्षित रखना चाहती है और ऐसे पुरुष को पाना चाहती है जिनके साथ उनका भविष्य सेफ़ रहे . पुरुषों का अक्सर बाहर आना-जाना रहता हैं अगर ऐसे में महिलाओं को अपने खूबसूरत पति के लिए गलतफहमी होती हैं कि कहीं वो उनके साथ बेवफाई तो नहीं कर रहे है. कहीं उनके गुड लुक्स की वजह से लड़कियां उनकी तरफ़ एट्रेक्ट तो नहीं हो रही हैं. इस वजह से वो अपने से कम खूबसूरत पुरुष को डेट करना पसंद करती हैं ताकि वो अपने बॉयफ्रेंड के लिए इनसिक्योरिटी कॉम्पलेक्स फील ना करने लगे और उनका बॉयफ्रेंड कहीं चला ना जाएं.
कम सुंदर पुरुषों में होता है बहुत कॉन्फ़ीडेन्स-
अक्सर महिलाएं कुछ चीज़ो के लेकर बेवजह इन्फिरियरीटी कॉम्पलेक्स का शिकार हो जाती है. जैसे कि उनकी हाईट थोड़ी कम है ,वो ज्यादा मोटी है या उनका कॉम्पलेक्शन डार्क है और ये इनफीरियरटी कॉम्पलेक्स उनके चेहरे पर भी झलकने लगता हैं. लेकिन पुरुष इन बातों को कमी की तरह नहीं लेते हैं उनका कॉन्फीडेंस लेवल देखने लायक होता हैं. वो किसी महिला को खूबसूरत पुरुषों के बजाए जल्दी अप्रोच करते हैं, क्योंकि उनमें खूबसूरत पुरुषों की तुलना में इगो कम होता हैं.इगो की भावना की वजह से एक एवरेज़ लुकिंग पुरुष, सुंदर पुरुषों को पीछे छोड़ देते है.
सेंस ऑफ ह्युमर का बेहतरीन होना–
अक्सर ये देखा गया हैं कि कुछ पुरुषों का लुक्स एकदम एवरेज़ होता है लेकिन उनका सेंस ऑफ ह्युमर बहुत बेहतरीन होता है. हरदम गुस्से और टेंशन में रहने वाले पुरुष किसी महिला को पसंद नहीं होते है चाहे वो कितने ही खूबसूरत क्यों ना हो.
केयरिंग नेचर का होना-
कई बार महिलाएं पुरुषों के केयरिंग नेचर से भी इम्प्रेस होती है. कई बार वो लुक्स से ज्यादा महत्व केयरिंग नेचर को देती है. इस वजह से कम खूबसूरत पुरुष भी महिलाओं के लिए पहली पसंद बन जाते हैं.
इंटेलिजेंस-
पुराने जमाने ये से धारणा चली आ रही है कि पुरुषों की खूबसूरती उनकी इंटेलिजेंस में छिपी होती हैं. गर कोई पुरुष सिर्फ खूबसूरत हो और उसमें अक्ल की थोड़ी कमी हो तो ऐसी पुरुषों से महिलाएं भी दूर रहना पसंद करती हैं क्योंकि इंटेलिजेंस की वजह से ही पुरुषों को करियर और सोशल लाईफ़ में सक्सेस मिलती हैं.
आपके आने से जिदंगी कितनी खूबसूरत है, दिल में जो बसी है वो आपकी सूरत है
दूर ना जाना कभी हमसे, हर पल हमको आपकी जरुरत है
तो देखा आपने एक लड़की का दिल जीतने के लिए सिर्फ खूबसूरत चेहरे की जरुरत नहीं होती है.
आपको अपनी सीरत भी निखारनी पड़ेगी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…