कम सुंदर पुरुषों में होता है बहुत कॉन्फ़ीडेन्स-
अक्सर महिलाएं कुछ चीज़ो के लेकर बेवजह इन्फिरियरीटी कॉम्पलेक्स का शिकार हो जाती है. जैसे कि उनकी हाईट थोड़ी कम है ,वो ज्यादा मोटी है या उनका कॉम्पलेक्शन डार्क है और ये इनफीरियरटी कॉम्पलेक्स उनके चेहरे पर भी झलकने लगता हैं. लेकिन पुरुष इन बातों को कमी की तरह नहीं लेते हैं उनका कॉन्फीडेंस लेवल देखने लायक होता हैं. वो किसी महिला को खूबसूरत पुरुषों के बजाए जल्दी अप्रोच करते हैं, क्योंकि उनमें खूबसूरत पुरुषों की तुलना में इगो कम होता हैं.इगो की भावना की वजह से एक एवरेज़ लुकिंग पुरुष, सुंदर पुरुषों को पीछे छोड़ देते है.