महाभारत के युद्ध का 17वा दिन था, भीषण युद्ध हो रहा था.
एक तरफ थे पांडवों में सबसे ज्येष्ठ युधिष्ठिर और दूसरी तरफ से वीर शिरोमणि कर्ण. दोनों ही उच्च कोटि के योद्धा थे. लेकिन कर्ण का युद्ध कौशल युधिष्ठिर से अधिक था. लगातार लड़ते रहने से युधिष्ठिर कुछ शिथिल होने लगे थे. इसी बात का फायदा उठाकर कर्ण उनपर और तेज़ी से प्रहार करने लगे. कर्ण के प्रहारों से युधिष्ठिर बुरी तरह से घायल हो गए.
कर्ण किसी भी पल युधिष्टिर का वध कर सकते थे. लेकिन कर्ण ने ऐसा नहीं किया. वो घायल युधिष्ठिर को छोड़ दूसरी तरफ चले गए.
आखिर क्या कारण था इसका??