जीवन शैली

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए – सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे समय तक बैठ कर काम करना पड़े तो शरीर पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है.

समय के साथ हमारे शरीर में कई बीमारियां घर करने लगती हैं. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नजर नहीं आता क्योंकि आधुनिक युग में अधिकांश काम कंप्यूटर पर होते हैं जिसके लिए लंबे समय तक बैठे रहना हमारी मजबूरी है.

हम काम तो नहीं छोड़ सकते लेकिन काम के दौरान हम ऐसी तरकीबों का प्रयोग जरूर कर सकते हैं जिससे हमारा काम भी होता रहे और हमारी सेहत भी दुरुस्त रहे.

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए उपाय –

1 – घर का बना खाना खाएं-

अगर आप ऑफिस में देर तक बैठे रहते हैं और लंच के समय कैंटीन या बाहर का अत्यधिक तेल मसाल वाला खाना खाते हैं तो संभल जाइए. आप अपने शरीर क दोहरा नुकसान पहुंचा रहे हैं. आपके लिए बेहतर यह होगा कि आप घर का बना खाना ऑफिस ले जाएं, जिसमें कम मसाले और चिकनाई हो.

2 – जरूरी नहीं है सबके बर्थडे का केक खाना-

ऑफिस में किसी के बर्थडे या अन्य अवसरों पर केक या मीठा लोग ऑफर करते रहते हैं. लेकिन यदि आप अपने शरीर का ख्याल रखना चाहते हैं तो इन चीजों से दूर ही रहें.

3 – जब खा रहें हों तो कुछ और काम न करें

चाहे कितना भी काम हो, कितनी भी व्यस्तता क्यों न हो…जब आप खाने बैठें तो अपना पूरा ध्यान खाने पर ही लगाएं. अहार विशषज्ञों के अनुसार ऐसा न करने पर आपका पाचन तंत्र खराब रहने लगता है.

4 – खूब सारा पानी पीजिए-

ऑफिस के दौरान पानी पीएं और खूब पीएं. इससे आपका मस्तिषक चुस्त, दुरुस्त रहता है और थकान कम होती है.

5 – विटामिन डी को न भूलें-

वीटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत है धूप. ऑफिस ऑवर के दौरान कोशिश करें कि कुछ समय धूप में बिताएं. अगर ऐसा संभव न हो तो अपने भोजन में मछली शामिल करें. अगर शाकाहारी हैं तो सपलीमेंट भी ले सकते हैं.

6 – लिफ्ट से रहें दूर, सीढ़ियां अपनाएं-

अगर आप अपने लिए व्यायाम का समय नहीं निकाल पाते तो कम से कम लिफ्ट के नजदूक तो न हीं जाएं. ज्यादा से ज्यादा सीढ़ियों का इस्तेमाल करें. ऑफिस जाते समय जितना संभव हो सके पैदल चलने की कोशिश करें. खाने के बाद थोड़ा टहले यानी जहां भी मौका मिले शाररिक मेहनत करने से चुके नहीं.

7 – तनाव न पालें-

सबकी जिंदगी में तनाव के क्षण आते हैं पर जब तनाव आप पर हर समय हावी रहने लगे तो जिंदगी नरक हो सकती है. अगर आप लंबे समय तक तनाव महसूस कर रहे हैं तो जल्द से जल्द इससे बाहर आने की कोशिश करें. ध्यान और योग इसमें सहायक हो सकते हैं. अगर इससे मदद न मिले तो मनोविशेषज्ञ की सलाह लें.

ये है घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए उपाय – अंत मं हम आपसे कहना चाहंगे कि आपकी जिंदगी चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, कुछ क्षण व्यायाम के लिए जरूर निकालें. बाकि ऊपर दिए गए टिप्स को सिर्फ पढ़ें ही नहीं बल्कि अजमाएं भी और अपने अन्य साथियों को भी स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते रहें.

 

Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago