22 मई के दिन होगा IPL की दो सबसे दिग्गज टीमों का मुकाबला!
रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू बनाम चेन्नई सुपर किंग्स!
एक तरफ विराट कोहली की गर्म और जोशीली कप्तानी और एक तरफ हैं कप्तान कूल! एक तरफ हैं, अपनी गेंदबाज़ी से 23 विकेट ले चुके ड्वेन ब्रावो और एक तरफ हैं वेस्ट इंडीज़ के शेर, क्रिस गेल.
इस मैच के विजेता का फाइनल्स में मुकाबला होगा मुंबई इंडियंस के साथ!
हमने दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी, फील्डिंग, और कप्तानों का एक रिपोर्ट कार्ड सा तैयार किया है, जो दोनों टीमों के IPL में अब तक के प्रदर्शन को उजागर करेगा.
बल्लेबाजी
CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी वक़्त मैच का रुख बदल सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज़ों में शामिल थे ब्रेंडन मैकुलम. चोट के कारण वे ipl नहीं खेल पा रहे हैं और इसलिए उनकी जगह अब माइकल हस्सी ओपनिंग करेंगे. माइकल हस्सी और ड्वेन स्मिथ की जोड़ी करेगी सलामी बल्लेबाज़ी.
लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह जोड़ी ज़्यादा कुछ कर नहीं पाई है!
चेन्नई सुपर किंग्स का मिडल आर्डर काफी मज़बूत लग रहा है. सुरेश रैना, फाफ डू प्लासी, धोनी और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स का मिडल ऑर्डर शायद IPL का सबसे मज़बूत मिडल आर्डर है. लेकिन सुरेश रैना और डू प्लासी इस साल ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं.
RCB
रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के पास ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो t20 के सबसे महान बल्लेबाज़ माने जाते हैं.
उनके टीम में ए.बी.डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे शानदार बल्लेबाज़ मौजूद हैं जो किसी भी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं! विराट कोहली, सरफ़राज़ खान और मंदीप सिंह जैसे बल्लेबाज़ मिडल आर्डर बखूबी सम्हाल सकते हैं. और RCB के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी बल्लेबाज़ फॉर्म में हैं.
गेंदबाज़ी
CSK
चेन्नई सुपर किंग्स टीम में आशीष नेहरा और ड्वेन ब्रावो जैसे गेंदबाज़ हैं जो इस साल के IPL में काफी कामियाब रहे हैं. ड्वेन ब्रावो ने इस साल कुल 23 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप के मालिक बने बैठे हैं. उनके साथ-साथ भारतीय गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने भी इस साल कमाल की वापसी की है. स्पिनर्स, आश्विन और जडेजा दोनों इस साल कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हैं लेकिन क्या पता कब क्या हो जाए! मोहित शर्मा एक किफायती गेंदबाज़ हैं जो CSK के लिए महत्त्वपूर्ण साबित हो रहे हैं.
RCB
रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के पास मिचेल स्टार्क, वरुण एरोन और डैरेन सैमी जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो केवल विकेट लेने में विश्वास रखते हैं. लेकिन कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि चेन्नई सुपर किंग्स का बोलिंग डिपार्टमेंट RCB से कई माइनों में बेहतर है.
फील्डिंग
CSK
चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग सन 2008 से कमाल की रही है. सुरेश रैना जैसे फुर्तीले और जवान खिलाड़ी होने के कारण CSK की फील्डिंग IPL के बाकी टीमों से कई गुना बेहतर है.
RCB
RCB की फील्डिंग में हमेशा से खलल डालते रहे हैं क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी जो ज़्यादा फुर्तीले नहीं हैं लेकिन उसकी भरपाई विराट कोहली जैसे यंग खिलाड़ी कर देते हैं.
अब बात की जाए दोनों टीमों की कप्तानी के बारे में.
एक टीम के कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी तो दूसरी टीम के कप्तान हैं विराट कोहली
दोनों के रिकॉर्ड अच्छे रहे हैं लेकिन धोनी के रिकॉर्ड की बात की जाए तो वे कप्तानी के मामले में विराट कोहली से काफी आगे हैं!
IPL में दोनों टीमों की भिडंत हुई है 18 बार जिसमे से केवल 7 बार RCB जीती है. बाकी के 11 बार CSK ने RCB को धूल चटाई है!
22 मई के दिन होनेवाली मैच में CSK शायद RCB से बेहतर प्रदर्शन कर जाए और फाइनल में फिर एक बार MI से मुकाबला करे!
यह था हमारा नज़रिया! आपको क्या लगता है? इस मैच में कौन जीतेगा?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…