विशेष

कृष्ण ने नहीं तो फिर किसने बचाई थी द्रौपदी की लाज !

महाभारत की कहानी में बहुत सी ऐसी घटनाओं का ज़िक्र मिलता है जो हमारी कल्पना से परे है.

एक ओर जहां महाभारत हमें कौरवों और पांडवों के बीच हुए घमासान युद्ध की याद दिलाता है, तो वहीं पांचाली यानि पांच पतियों वाली द्रौपदी का चीरहरण एक हैरान कर देने वाली दास्तान है.

महाभारत की एक घटना के मुताबिक पांचों पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी को जुए में हार गए थे. जिसके बाद भरी सभा में दुःशासन ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए द्रौपदी का चीरहरण करवाया था.

चीरहरण के वक्त द्रौपदी ने श्रीकृष्ण से अपनी लाज बचाने के लिए गुहार लगाई. द्रौपदी की पुकार सुनकर  श्रीकृष्ण ने स्वयं प्रकट होकर द्रौपदी के सम्मान की रक्षा की.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में श्रीकृष्ण की वजह से नहीं, बल्कि किसी और के वरदान से भरी सभा में द्रौपदी की लाज बची थी.

तो आइए हम आपको बताते हैं कि किसके वरदान से द्रौपदी का चीरहरण होने से बचा था.

दुर्वासा ऋषि ने दिया था वरदान

पौराणिक कथाओं के अनुसार दुर्वासा ऋषि के वरदान की वजह से ही द्रौपदी का चीरहरण होने से बचा था.

मान्यता है कि एक बार ऋषि दुर्वासा नदी में स्नान कर रहे थे,  तभी नदी में आए तेज बहाव और अनियंत्रित लहरों की वजह से दुर्वासा के कपड़े बह गए.

कपड़ों के बह जाने से ऋषि दुर्वासा काफी परेशान हो गए, तब उसी नदी के तट पर बैठी द्रौपदी ने अपने वस्त्र को फाड़कर उसका कुछ टुकड़ा दुर्वासा ऋषि को दे दिया.

द्रौपदी के इस व्यवहार से दुर्वासा ऋषि बेहद खुश हुए और उन्हें यह वरदान दिया कि जब भी संकट के समय उन्हें वस्त्रों की आवश्यकता होगी तब उनके वस्त्र अनंत हो जाएंगे यानि जिसका कोई अंत नहीं होगा.

वरदान ने की सम्मान की रक्षा

दुर्वासा ऋषि के इसी वरदान का चमत्कार भरी सभा में देखने को मिला, जब दु:शासन ने द्रौपदी का चीरहरण करने की कोशिश की, तब द्रौपदी की साड़ी अनंत हो गई जिसका कोई अंत ही नहीं था. और द्रौपदी के सम्मान की रक्षा इसी वरदान के चलते हुई थी.

शिव के अवतार थे दुर्वासा ऋषि

पौराणिक कथा के मुताबिक महर्षि दुर्वासा को एक ऐसी शख्सियत के रुप में जाना जाता है जिनके क्रोध से कोई नहीं बच पाया.

कहते हैं कि दुर्वासा ऋषि का जन्म शिव के रौद्र रुप के अवतार में हुआ था इसलिए उनके गुस्से को शांत कर पाना बहुत मुश्किल था.

महर्षि दुर्वासा द्वारा दिए गए श्राप के कई किस्से इतिहास में मौजूद हैं लेकिन उनके द्वारा कई बार वरदान भी दिए गए हैं.

बहरहाल इस पूरी घटना से जाहिर होता है कि, श्रीकृष्ण नहीं बल्कि दुर्वासा ऋषि ही वो इंसान थे जिनके वरदान ने द्रौपदी की लाज बचाई थी. और इस हकीकत से अभी तक ज्यादातर लोग अंजान थे.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago