ENG | HINDI

जानिए किसने पहली बार कहा था सचिन सचिन !

सचिन रमेश तेंदुलकर

क्रिकेट का भगवान कहा जाता है सचिन को.

दुनिया के किसी खिलाड़ी को इस तरह से सम्मान नहीं दिया जाता.

कहते हैं कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं होता, लेकिन सचिन रमेश तेंदुलकर गेम से बढ़कर हो गए. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने दुनिया के सामने भारत का नाम गर्व से ऊपर उठा दिया.

स्टेडियम नमें बैठे हज़ारों की भीड़ प्यार और उत्साह से चिल्ला उठती है, जब पिच पर क्रिकेट के भगवान बैटिंग करने उतरने थे. फैन्स के मुंह से सचिन-सचिन निकलने लगता है और पूरा स्टेडियम सचिनमय हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन है वो शख़्स जिसने पहली बार सचिन-सचिन कहा था.

आज हम आपको बताएंगे कि क्रिकेट के भगवान को सबसे पहले ये कहकर किसने बुलाया था.

आखिर कौन है वो जो सचिन के नाम को इस तरह से पुकारा. ये बात ख़ुद सचिन रमेश तेंदुलकर ने अपने फैन्स से शेयर की. सचिन ने कहा कि जब वो छोटे थे और दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने निकल जाते थे, तो उनकी मां उन्हें सचिन-सचिन कहकर पुकारती थीं.

सचिन रमेश तेंदुलकर की मां कभी एक बार उनका नाम नहीं लेती थीं. बस, उस दिन से सचिन को लोग इसी तरह से बुलाने लगे. पहले ये सिलसिला उनके घर में शुरू हुआ फिर दोस्तों में, फिर कॉलोनी में और फिर दुनिया ने अपने इस भगवान को सचिन सचिन कहना शुरू कर दिया.

इसी महीने सचिन के ऊपर बनी फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रिम्स रीलिज़ होने वाली है.

इस  फिल्म में सचिन के जीवन की हर छोटी बड़ी बात दर्शायी गई है. सचिन की शख्सीयत आज इस मुकाम पर पहुंच गई है कि वो आसमान को छूने लगी है. फिलहाल सचिन मुंबई इंडियनंस आईपीएल टीम के मेंटर हैं. सचिन क्रिकेट को अपना भगवान मानते हैं और मैदान को मंदिर, शायद इसीलिए उनके फैन्स उन्हें ही भगवान मान बैठे हैं.

क्रिकेट के दीवानों को अब तक ये बात पता नहीं थी कि उन्हें असल में सचिन सचिन कहकर पहली बार किसने बुलाया. अब आप ये जान गए कि सचिन को ये नाम देनेवाली उनकी मां ही हैं.