ENG | HINDI

आज के युवा किन्हें बनाएं अपना आदर्श?

pm-modi

आज के युवा किन्हें बनाए अपने आदर्श? यह सवाल सभी के मन में चलता रहता है.

खासकर युवाओं के माता-पिता के मन में. सन 1947 से पहले सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गाँधी और भगत सिंह जैसे स्वतंत्र सेनानियों को उस समय के युवा अपने आदर्श मानते थे. उसके बाद शे ग्वेरा जैसे महान क्रांतिकारी को युवा अपना आदर्श बनाने लगे.

भारतीय उद्योगपतियों ने भी भारत के युवाओं पर अपनी छाप छोड़ी. आज की युवा पीढ़ी को ऐसे लोगों को अपना आदर्श बनाना चाहिए जो समाज के नकारात्मक पहलुओं के बंधन में बिलकुल नहीं फंसे और जिन्होंने अपने दिल की सुनी और लोगों की जिंदगियां बदल डाली.

यह सूची उन लोगों की है, जिन्हें आज के युवाओं को अपना आदर्श बनाना चाहिए.

1. कैलाश सत्यार्थी.
1980 में बचपन बचाओ आन्दोलन की शुरुआत करने के बाद कैलाश सत्यार्थी ने 144 देशों के 83,000 बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य किए हैं. उन्हें सन 2014 में नोबेल शान्ति पुरास्कार से सम्मानित किया गया.

kailsh-satyarthi

1 2 3 4 5 6 7

Article Tags:
· · · ·
Article Categories:
विशेष