ENG | HINDI

असहिष्णुता और आमिर का बवाल, आइये मिलते है घृणा फ़ैलाने वाले असली अपराधियों से

intolerance

सेलेब्रिटी

aamir-khan

आमिर खान के इंटरव्यू के बाद बहुत बवाल मच रहा है.

ऐसा पहली बात नहीं हो रहा है,पहले भी अनगिनत बार ऐसा हुआ है जब किसी प्रसिद्ध हस्ती ने कुछ बोला और उसकी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली. सोचने वाली बात ये है कि आखिर ये प्रसिद्ध सेलेब्रिटी ऐसा करते क्यों है?

ये बात सही है कि वो भी आपके और मेरी तरह इंसान है और उन्हें भी अपनी बात कहने का हक है. समस्या ये है कि इन प्रसिद्ध हस्तियों के सामाजिक सरोकार या आवाज उठाने जैसी चीज़ें आम दिनों में नहीं देखने को मिलती.

इन सबका सरोकार पनपता है या तो जब इनकी फ़िल्में आती है तब या फिर कोई गर्मागर्म मुद्दा चल रहा हो और इन्हें अपने हिस्से की लाइमलाइट लेनी होती है.

आमिर खान ने तो एक झटके में देश को असहिष्णु बोल दिया लेकिन जब बड़ी बड़ी आतंकी घटनाओं के बाद भी लोग कहते है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं तो फिर एक दो छोटी छोटी घटनाओं के बाद कैसे पूरे देश पर असहिष्णु होने का धब्बा लगा सकते है.

1 2 3 4 5