विशेष

भगवान ! किसीने देखा है ?

भगवान ! भगवान किसने देखा है ….  

कितना अलग शब्द है. कानो पर पड़ते ही हर किसी हर किसी को अपना धरम; अपने भगवान की छवि अपने आँखों के सामने दिखाई देती है. मन में भी एक अलग सी भावना निर्माण होती है. पर असल ज़िन्दगी में वोह भगवान किसीने देखा है ?

यूँ तो हम उन्हें इस सृष्टि का विधाता कहते है. उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता. वोह है तो ये दुनिया है; ऐसा हम लोगों मानना है. पर वोह है इस बात में कितनी सच्चाई है? भगवान किसने देखा है !

हम मंदिर में गए; मस्जिद में गए; कभी गिरजाघर; तो कभी गुरूद्वारे में गए

सिर्फ और सिर्फ भगवान के प्रति श्रद्धा की चाह में,

ताकि लाख आये मुसीबते हम पर हम उनका सामना करेंगे डट कर

बस वह सदा साथ रहे हमारी इस जिंदगी की राह में ||

भगवान के रूप कहाँ देखे जा सकते है?

वैसे तो भगवान के रूप को कई जगह पर देखा जा सकता है; कई जगह महसूस किया जा सकता है. जैसे……

धरती- जो हमे रहने की जगह बनी है.

सूरज- जिससे हमे कई तरह की ऊर्जा की प्राप्ति होती है.

चाँद- जो रात के घने अँधेरे में भी हमे रास्ता दिखाने में कारगर है.

और ना जाने कितने सारे रूप है जिनकी हमारे हिंदुस्तान में पूजा होती है. वैसे देखा जाये तो दुनिया का हर वोह अंग जो हमारे किसी न किसी तरह काम आता है. वो भगवान है. मगर भगवान किसने देखा है !

इंसानी रूप के बारे में कहा जाये तो…..

मुसीबत में मदद करने के लिए दौड़ कर आनेवाला शख्स.

जिंदगी और मौत के बीच फसने पर हमे जिंदगी देनेवाला वह डॉक्टर.

जिंदगी के रास्ते पर हमे सही तरह के मार्गदर्शन देनेवाले हमारे गुरु.

महत्वपूर्ण बात तो भूल ही गए……….

सरहद पर खड़े रहकर हमारी रक्षा करनेवाला वह सैनिक भी भगवान का रूप ही है.

साफ़ भाषा में कहा जाये तो हर वोह चीज, हर वो शख्सियत भगवान के समान है जो किसी न किसी तरह से हमारे जिंदगी से जुड़े है. सच पूछे तो भगवान हर जगह है बस उन्हें देखने के लिए अच्छी नज़र और महसूस करने के लिए दिल मे श्रद्धा होनी चाहिए. क्योंकि सिर्फ मूर्तियों में भगवान की पूजा जिंदगी में पूरी तरह से मायने नहीं रखता.

वोह चले गए हमारी आँखों के सामने कुछ यूँ मुस्कुराते हुए

हमे कुछ अलग से संकेत मिल गए,

हमारे दिमाग में भगवान शब्द का मतलब ही अलग था,

वोह इंसान के रूप में हमसे मिलने आये;

हम उन्हें पहचानना भूल गए II

कुछ बातें तो हम इंसानो को सोचने परे मजबूर कर देती है

कहते है बच्चे भगवान का रूप होते है. इस बात को तो सही समझा जा सकता है लेकिन आजकल के भ्रुण हत्या ने हम इंसानो को सोचने पर मजबूर किया है. और तो और ये भी कहा जाता है की माँ बाप के चरणों में भगवान होते है. तो जब इंसान बड़ा हो जाता है तो उन्ही माँ बाप को घर से निकाल देते है. तो क्या हम इतने बड़े हो जाते है की वह भगवान भी हमे छोटे नजर आ जाते है.

भक्ति में लगा हूँ; साधना में लगा हूँ.

दूसरी किसी चीज का भान नहीं है,

आजकल के इंसानों की सोच; कर्म देख लगता है,

इंसानों में भी भगवान नहीं !

खैर कुछ बुरे लोगों की सोच; उनके कर्मो की वजह से हम पूरी दुनिया को बुरी दुनिया को बुरा नहीं कह सकते और न ही किसी के भगवन के प्रति आस्था के बारे में कुछ कह सकते है. बस किसी को तकलीफ हो ऐसा कोई काम न करे.

भगवान किसने देखा है – भगवान सबने देखा है, लेकिन उनको पता नहीं है !

Prashant Koli

Share
Published by
Prashant Koli

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago