ENG | HINDI

इन आसान घरेलू उपायों से दूर होगी व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या

व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या – व्हाइट डिस्चार्ज जिसे सफेद पानी या लुकोरियो रोग भी कहते हैं, यह महिलाओं को होने वाली बहुत आम बीमारी है.

आमतौर पर व्हाइट डिस्चार्ज महिलाओं को पीरियड्स के पहले या बाद में होता है और इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है, लेकिन जब ये ज़्यादा मात्रा में होने लगे तो चिंता की बात ज़रूर है और इस समस्या की ओर ध्यान दिया जाना  ज़रूरी है, क्योंकि ये किसी बीमारी का संकेत हो सकता है.

चलिए आपको बताते हैं व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या के कारण और कुछ घरेलू उपाय.

व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या कई कारणों से हो सकती है, जैसे-

प्राइवेट पार्ट की ठीक तरह से सफाई न रखना

बीमार पुरुष के साथ संबंध बनाना

बार-बार अबॉर्शन होना

किसी तरह का इंफेक्शन

शरीर में पोषक तत्वों की कमी

ज़्यादा मात्रा में व्हाइट डिस्चार्ज होने पर महिला को चक्कर आना, थकावट, प्राइवेट पार्ट में खुजली, कमजोरी, प्राइवेट पार्ट से बदबू आना, कब्ज और अक्सर सिरदर्द की शिकायत होती है. यदि आपके साथ ऐसा हो तो इन संकेतों को नज़रअंदाज़ न करें और डॉक्टर से सलाह लें. वैसे इस समस्या से निपटने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी किए जा सकते हैं.

  • फिटकरी को गर्म पानी में भिगो कर प्राइवेट पार्ट की सफाई करें. इससे कीटाणु मर जाते हैं. एक हफ्ते तक ऐसा लगातार करने से आराम मिलेगा.
  • चावल को उबाल कर उसके पानी को अलग करके प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से यह समस्या दूर हो जाएगी.
  • एक लीटर पानी में अदरक को अच्छी तरह उबालें और आधा बचने पर पी लें. ऐसा करने से राहत मिलेगी.
  • गुलाब के पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बनाएं और रोज गर्म दूध में डालकर पीने से इस समस्या में आराम मिलेगा.
  • गाजर, पालक, गोभी और चुकंदर को मिला कर जूस बनाएं और रोज इस जूस को पीएं, राहत मिलेगी.
  • मेथी को पानी में उबालें और कपड़ा भिगोकर प्राइवेट पार्ट की सफाई करें. इससे राहत मिलेगी.
  • भूने हुए चनें को पीसकर इसमें थोड़ा सा मीठा मिलाएं. इस मिश्रण को दूध और देसी घी मिलाकर रोज 2 चम्मच खाने से समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी.

व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या बहुत गंभीर भले न हो, लेकिन यदि लंबे समय तक बनी रहे तो आपको कोई और बीमारी ज़रूर हो सकती है, इसलिए समय रहते इस पर ध्यान ज़रूर दें.