सप्ताह में सात दिन होते हैं और सातों की दिन अलग-अलग देवता के दिन होते हैं.
व्यक्ति के जीवन में अधिकतर समस्या ग्रहों की चाल के कारण आती हैं और हर ग्रह किसी न किसी एक देवता के पास है.
इसलिए समस्या के अनुसार व्यक्ति को भगवान की पूजा करनी चाहिए.
तो आज हम आपको बता रहे हैं कि व्यक्ति को किस दिन किस भगवान की पूजा करनी चाहिए-
भगवान की पूजा –
रविवार का दिन भगवान सूर्य का है और इस दिन व्रत करने से व्यक्ति का तेज बढ़ता है. आप रविवार के दिन यदि सूर्यनारायण की आरती भी करते हैं तो आपको इसका विशेष लाभ मिलता है. अच्छा होगा कि रविवार को आप लाल कपड़े पहनें.
इसी तरह से सोमवार के दिन भक्त को हर हालत में शिव का ध्यान करना चाइये. भगवान शिव देवों के देव हैं और यह भक्त के सभी दुखों का अंत करते हैं. शिव की पूजा से मान और सम्मान दोनों की प्राप्ति होती है.
पृथ्वी पर हनुमान साक्षात् विराजमान है, ऐसा तो आप सभी जानते ही हैं. हनुमान की पूजा से भक्तों के पिछले जन्म के पाप भी साफ़ हो सकते हैं. इसलिए राम भक्त हनुमान का ध्यान मंगलवार को जरुर करें.
बुधवार के दिन गणपति महाराज की पूजा-अर्चना होती है. साथ ही साथ इस दिन यदि कोई भक्त गणेश जी का व्रत भी करता है तो उसके सभी तरह के दुःख खत्म हो जाते हैं.
गुरूवार को महिलायें ख़ास विष्णु भगवान की पूजा करती हैं. इस दिन केले के पेड़ को भी पूजन करने का विधान है क्योकि केले का पेड़ भी विष्णु भगवान का वास स्थान बताया जाता है. ब्रहस्पति ग्रह को अपने हित में करने के लिए गुरूवार के दिन की पूजा जरुरी बताई गयी है.
शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी, माँ संतोषी और माँ दुर्गा को समर्पित होता है. इस दिन महिलायें ख़ास माँ की पूजा करती हैं और अपने जीवन के लिए दुआ मांगती हैं.
शनिवार को शनि देव की पूजा करके, शनि ग्रह को शांत किया जाता है. शनि देव की पूजा से व्यक्ति को विशेष लाभ प्राप्त होता है. तेल और तिल की पूजा से शनिदेव को प्रसन्न किया जाता है.
तो इस प्रकार से सप्ताह के सात दिनों में सात भगवान की पूजा की जाती है. हर दिन एक अलग देवता को पूजा जाता है. इन सात देवताओं की मदद से जरुरी ग्रह भी शांत हो जाते हैं.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…