धर्म और भाग्य

किस दिन करनी चाहिए किस भगवान की पूजा !

सप्ताह में सात दिन होते हैं और सातों की दिन अलग-अलग देवता के दिन होते हैं.

व्यक्ति के जीवन में अधिकतर समस्या ग्रहों की चाल के कारण आती हैं और हर ग्रह किसी न किसी एक देवता के पास है.

इसलिए समस्या के अनुसार व्यक्ति को भगवान की पूजा करनी चाहिए.

तो आज हम आपको बता रहे हैं कि व्यक्ति को किस दिन किस भगवान की पूजा करनी चाहिए-

भगवान की पूजा –

  1. रविवार का दिन सूर्य देवता का है

रविवार का दिन भगवान सूर्य का है और इस दिन व्रत करने से व्यक्ति का तेज बढ़ता है. आप रविवार के दिन यदि सूर्यनारायण की आरती भी करते हैं तो आपको इसका विशेष लाभ मिलता है. अच्छा होगा कि रविवार को आप लाल कपड़े पहनें.

  1. सोमवार का दिन भगवान शिव का है

इसी तरह से सोमवार के दिन भक्त को हर हालत में शिव का ध्यान करना चाइये. भगवान शिव देवों के देव हैं और यह भक्त के सभी दुखों का अंत करते हैं. शिव की पूजा से मान और सम्मान दोनों की प्राप्ति होती है.

  1. मंगलवार का दिन हनुमान का दिन है

पृथ्वी पर हनुमान साक्षात् विराजमान है, ऐसा तो आप सभी जानते ही हैं. हनुमान की पूजा से भक्तों के पिछले जन्म के पाप भी साफ़ हो सकते हैं. इसलिए राम भक्त हनुमान का ध्यान मंगलवार को जरुर करें.

  1. बुधवार का दिन खास गणपति का दिन होता है

बुधवार के दिन गणपति महाराज की पूजा-अर्चना होती है. साथ ही साथ इस दिन यदि कोई भक्त गणेश जी का व्रत भी करता है तो उसके सभी तरह के दुःख खत्म हो जाते हैं.

  1. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन

गुरूवार को महिलायें ख़ास विष्णु भगवान की पूजा करती हैं. इस दिन केले के पेड़ को भी पूजन करने का विधान है क्योकि केले का पेड़ भी विष्णु भगवान का वास स्थान बताया जाता है. ब्रहस्पति ग्रह को अपने हित में करने के लिए गुरूवार के दिन की पूजा जरुरी बताई गयी है.

  1. शुक्रवार का दिन माँ के लिए है

शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी, माँ संतोषी और माँ दुर्गा को समर्पित होता है. इस दिन महिलायें  ख़ास माँ की पूजा करती हैं और अपने जीवन के लिए दुआ मांगती हैं.

  1. शनिवार का दिन शनि देवता का है

शनिवार को शनि देव की पूजा करके, शनि ग्रह को शांत किया जाता है. शनि देव की पूजा से व्यक्ति को विशेष लाभ प्राप्त होता है. तेल और तिल की पूजा से शनिदेव को प्रसन्न किया जाता है.

तो इस प्रकार से सप्ताह के सात दिनों में सात भगवान की पूजा की जाती है. हर दिन एक अलग देवता को पूजा जाता है. इन सात देवताओं की मदद से जरुरी ग्रह भी शांत हो जाते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago