2 मई को इस सदी की सबसे बड़ी बॉक्सिंग मैच हुई!
इस बॉक्सिंग मैच को जीतनेवाले ने कुल 1142 करोड़ रूपए जीते हैं! जी हाँ! पूरे के पूरे 1142 करोड़ रूपए!
इस फाइट में, इस सदी के 2 सबसे महान बॉक्सर शरीक थे!
मैनी पैक्वे और फ्लॉयड मेवेदर!
यह मैच लास वेगस के MGM ग्रैंड गार्डन अरीना में, 2 मई को यानी शनिवार के दिन हुआ था.
यह मैच फिलिपीन्स के मैनी पैक्वे और अमरीका के फ्लॉयड मेवेदर के बीच हुआ था!
लगभग 40 मिनट तक चली इस फाइट में अमरीका के फ्लॉयड मेवेदर ने एक शानदार जीत हासिल की! मेवेदर ने पैक्वे को बड़ी आसानी से हराया और फाइट ऑफ़ द सेंचुरी का खिताब अपने नाम कर लिया!
इस मैच को फिलिपींस के मैनी पैक्वे 12वें राउंड तक नहीं पहुंचा पाए. मेवेदर ने अपने कद का फायदा उठाते हुए पैक्वे पर मुक्केबाज़ी के सारे पैतरे अपना लिए! लेकिन अंत में जजों ने इस फाइट के विजेता की घोषणा इन निम्नलिखित अंकों के साथ की..
116-112, 116-112, 118-110
फाइट के रिज़ल्ट की घोषणा के बाद पैक्वे के समर्थकों ने शोर-गुल करना शुरू कर दिया!
इस मैच में 40 करोड़ डॉलर के ऊपर की धनराशी दांव पर लगी थी जो बॉक्सिंग के इतिहास में दांव पर लगाई गई सबसे बड़ी धनराशी है! ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस मैच में करीब-करीब 25 हज़ार करोड़ रुपयों का सट्टा लगा हुआ था!
मैनी पैक्वे के करियर की यह छटी हार थी! अपने करियर में उन्होंने कुल 57 जीत दर्ज की हैं!
फ्लॉयड मेवेदर अपने करियर में अबतक अपराजित रहे हैं! यह उनकी 48वीं जीत थी.
मेवेदर के अगले प्रतिध्वंदी इंग्लैंड के आमिर खान बताए जा रहे हैं.
लय यह चैम्पियन अपराजित ही रहेगा? यह जाने के लिए हमें अगली फाइट का इंतज़ार करना ही पड़ेगा!