हम जब भी घर में मूर्ति लाते है तो सजावट या इच्छानुसार कहीं भी स्थापित कर देते है.
लेकिन मूर्ति स्थापित होने के बावजूद घर में कई तरह की समस्या, परिवार में विवाद और अनेक परेशानियाँ आती रहती है.
हिन्दू धर्म के शास्त्रों में मूर्ति स्थापना के लिए कुछ विशेष जगह बताई गई है, जहाँ मूर्ति स्थापित करने से जीवन में लाभ और हर तरह की सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
तो आइये जानते है कौन से भगवान की मूर्ति कहाँ स्थापित करनी चाहिए
1 – गणेश जी
शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की मूर्ति हमेशा चौखट के ऊपर या मुख्य द्वार के सामने ही स्थापित करनी चाहिए. इससे जीवन सुखमय बनता हैऔर हर कार्य मंगलमय होता है.