क्या आपकी पतली गर्लफ्रेंड हर वक़्त मोटी होने का दावा करती है?
क्या वो हर वक़्त आपका इम्तिहान लेती रहती है कि आप क्या सोचते हैं?
क्या आप 24 घंटे इसी सोच में रहते हैं कि अगली बार इस मोटे-पतले सवाल का कैसे जवाब देना है?
घबराईये मत! अब हल निकल आया है!
आईये मैं बताता हूँ कि इन जोख़िम भरे हालात का कैसे सामना करें?
1) हर वक़्त एक शीशा जेब में रखें, जैसे लड़कियों के पास होता है ना, छोटा वाला! जैसे ही आपकी गर्लफ्रेंड पूछे कि क्या वो मोटी है, झट से आईना दिखा दीजिये कि, मोटी और तुम? बिलकुल नहीं! पर हाँ, ज़रा शीशा देख-परख कर लेना| कहीं शीशे में कोई दोष हुआ और उसने ग़लत छवि दिखाई तो तुम्हारी ज़िन्दगी में अगला विश्व युद्ध हुआ ही समझो!
2) जब ऐसे बेतुके सवाल आएँ तो गर्लफ्रेंड की सहेली को याद करो! उसके बेस्ट फ्रेंड का नाम लेकर कहो कि मोटी तुम नहीं, मोटी वो है! उसे कहते हैं मोटा होना, तुम तो छुइ-मुई हो! याद रखो, जितनी मर्ज़ी बेस्ट फ्रेंड हो, अगर बॉयफ्रेंड को वो मोटी लग रही है तो होगी ही!
3) एक पैंतरा ये भी खेल सकते हो देश की सबसे हॉट और सेक्सी हीरोइन को मोटी बोल दो! जैसे ही गर्लफ्रेंड अपने फ़िगर या मोटापे को लेकर शुरू हो, कह दो कि तुमने वो फलां हीरोइन को देखा, कितनी मोटी है वो, पता नहीं दुनिया उस में क्या देखती है! और साथ में ये भी कह दो कि काश उसके पास तुम्हारे जैसा फ़िगर होता! ऐसा कर के देखो यारों, लॉटरी ना लग गयी तो कहना!
4) अब ये थोड़ा मुश्किल है लड़कों के लिए पर गर्लफ्रेंड को ख़ुश रखना है तो करना पड़ेगा यार| उसकी कुछ ड्रेसेस याद रखो| जैसे ही वो ख़ुद को मोटा कहने जाए, झट से कह दो याद है तुम्हारी वो वाली पसंदीदा ड्रेस, उसे मत पहना करो, ढीली हो गयी है! फिर देखना जादू, ख़ुशी के मारे ही फूल के कुप्पा हो जाएँगी आपकी मेहबूबा!
5) इस मुश्किल घड़ी से बच निकलने का सबसे आसान तरीका है झट से गर्लफ्रेंड के लिए पेस्ट्री, केक्स या चॉकलेट आर्डर कर दो! बल्कि कहो कि सूखती जा रही हो तुम, कुछ खाओ, थोड़ी सेहत बनाओ! बस, प्यार और मीठा हो जाएगा!
6) ख़ुद पर हँस सकते हो? नहीं, तो सीख लो! करना बस यही है कि जब भी गर्लफ्रेंड शुरू हो अपने मोटापे को लेकर, तुम अपना रोना लेकर बैठ जाओ! कहो कि तुम कितने मोटे हो और इतनी सेक्सी गर्लफ्रेंड के साथ बाहर निकलने में तुम्हें कितना अजीब लगता है! फिर देखना, वो तुम्हें कितना प्यार करेगी!
7) अब यार अगर कोई भी तरीका काम ना करे और तुम तंग आ चुके हो इस रोज़-रोज़ की बेवकूफ़ी भरी बातों से तो दिल पक्का करो, सर पर कफ़न बांधो और कह दो अपनी गर्लफ्रेंड से: हाँ तुम मोटी हो! कम खाया करो! एक्सेरसाइज़ करो! इसके बाद क्या होगा पता नहीं, पर रोज़-रोज़ के झंझट से बच जाओगे!
तो दोस्तों कर लो तैयारी|
जब तक है जीवन में नारी,
इस मोटे-पतले के संकट से कर लो यारी!
घबराओ मत, ये तो चलता रहेगा, बस हँसते-हँसते मामला सँभालने की आदत डाल लो!
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…