Categories: संबंध

जब आपका बॉयफ्रेंड आप को मिस करता है तो करता है 10 हरक़तें! हाओ क्यूट ना?

आपको लगता होगा कि लड़के पत्थरदिल होते हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करना उन्हें ठीक से नहीं आता!

बात सही भी है लेकिन ऐसा नहीं है कि उनकी भावनाएँ अपनी गर्लफ्रेंड यानी आपके लिए झूठी हैं और उनमें गहराई नहीं है! वो आप से दूर रहकर आपको मिस भी करते हैं लेकिन कहना थोड़ा मुश्किल हो जाता है उनके लिए!

ज़रा दिखाता हूँ आपको कि जब लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को मिस करते हैं तो कुछ कहने की बजाये क्या करते हैं:

1) सबसे पहले तो आपके पसंदीदा टीवी सीरियल्स देखते हैं! हैरान मत हो जाओ यार, ये भी एक तरीका है आपको याद करने का भले ही कितना बोरिंग हो लड़कों के लिए!

2) आपकी नयी-पुरानी तस्वीरों को याद किया जाता है! कभी लगा कि सालों पुरानी फेसबुक पर डाली हुई पिक्चर को अचानक लाइक किया गया है? समझ लो आपका बॉयफ्रेंड आपको मिस कर रहा है!

3) दिल के अरमान लिख कर भी बयान करते हैं कुछ लड़के! प्रेम-पत्र का ज़माना गया लेकिन कभी ध्यान देंगी तो पाएँगी कि कहीं न कहीं दिल की बातें पन्नों पर भर-भर के लिख छोड़ी होंगी! हाँ, मैसेज शायद आपको छोटा सा ही भेजा होगा!

4) आप साथ न हों तो आपका बॉयफ्रेंड तैयारी करता होगा आपके साथ होने की, कुछ नया करने की, पिक्चर की, डेट की! बस, साथ चाहिए आपका और उसी के लिए होती है सारी प्लैनिंग!

5) आपको लगता है कि आपके पीछे से वो सारा वक़्त दोस्तों के साथ बिताता है? अरे वो इसलिए ताक़ि आपकी कमी महसूस करके उदासी न छाये!

6) हर वक़्त जिम में नज़र आता है आपका बॉयफ्रेंड? उसका भी यही कारण है कि आपको मिस कर रहा है और साथ ही साथ अपनी बॉडी पर भी काम कर रहा है ताक़ि आपको आपका बॉयफ्रेंड हर वक़्त हैंडसम और फ़िट मिले!

7) आपके फ़ेवरेट गाने सुनता भी है और दोस्तों को सुनाता भी है! एक ही गाना लूप पर लगा के रखता है ताक़ि एहसास हो कि आप साथ ही हैं!

8) हज़ार बार अपना फ़ोन चेक करता है कि कहीं आपका कोई मेस्सज हो या कॉल हो! और कुछ नहीं तो कितनी बार आपको कॉल करने की कोशिश भी करता है लेकिन फिर शायद सोचता है कि आपको डिस्टर्ब न करे!

9) आपके स्ट्फ्ड टॉयज़ आपकी अलमारी की बजाये उसके पास मिलें तो समझ लेना आपकी यादों में आपके खिलौनों से बातें हो रही हैं!

10) आपको फ़ोन करके बेमतलब की लड़ाई करता है या ग़ुस्सा करता है! इस ग़ुस्से में भी प्यार छुपा है और आपको बेइंतेहा मिस कर रहा है वो, समझीं मैडम?

तो अगली बार ये अपेक्षा मत कीजिये कि आपको कहेगा कि वो आपको कितना मिस करता है, लेकिन उसकी हरकतों पर ध्यान दीजियेगा! प्यार दोबारा हो जाएगा!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago