जब दिमाक में राजनेता आता है, तब तुरंत सफ़ेद कुरता पैजामा पहना किसी इंसान की छबि आंखो के सामने आ जाती है.
ज्यादा से ज्यादा नेहरु जैकेट उस कुरते पर पहना रूढ़िबद्ध इंसान दिखने लगता है.
लेकिन युवक जागृत हो रहे है.
विभिन क्षेत्रों से राजनीति में युवा प्रवेश कर रहे है, ख़ास करके कला क्षेत्र से. इन नेताओं के मोहक व्यक्तित्व राजनीति में भी रंग भरते नजर आते है.
यही कुशलता पक्ष को शायद लोगों से जोड़ने का काम बेहतर तरीके से करती है.
मगर यह युवा नेता राजनीति के इस सफर में लोगों को जोड़ते हुए, खुद अकेले तो नहीं हो रहे है?
क्या वजह है, युवा नेताओं की शादी नहीं हो रही है.
इन नेताओं की उम्र 32 का आंकड़ा पर कर गया है. बावजूद इन्हे मनपसंद दुल्हन नहीं मिल रही है.
कब यह हैंडसम सांसद दुल्हनिया ले जाएंगे ……?
राहुल गांधी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल लोकप्रिय बैचलर नेता है. मगर अन्य उभरते बैचलर नेताओं के कारन और पक्ष के कामकाज को देखते हुए उनकी महिलाओं में लोकप्रियता घट रही है.
गांधी परिवार का राजनेतिक सफ़र सफलता पूर्वक आगे ले जाने की जद्दोज़हद कर रहे है राहुल.
मिलनसार और प्यारे चेहरे के चलते राहुल जनता के दिल चुटकियों में जीत लेते है. यही कारन है की राहुल गांधी महिलाओं में अभी तक लोकप्रिय है.
जन्मदिन – 19 जून 1970 (उम्र 44)
स्थल – नई दिल्ली
चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग का, सर्वांगीण दृष्टिकोण चुंबकत्व स्पष्ट करता है. १६वी लोकसभा में जमुई सीट के विजेता है और लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्य.
चिराग ने अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाई, “मिले न मिले” सिनेमा में कंगना रणावत के साथ काम किया. टीवी कलाकार श्वेता तिवारी के साथ इस सिनेमा में आयटम नंबर पर भी थिरके. मगर यह फिल्म सुपर फ्लॉप रही, जिस कारन उन्हें बॉलीवुड से निराशा हासिल हुई.
अपने पिता के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का काम करते वक़्त उन्हें यह पता चला की वे केवल राजनीती के लिए बने है.
जन्मदिन – 31 अक्टूबर 1982 (उम्र 32)
स्थल – बिहार
दीपक अधिकारी (देव)
अपने मासूम युवा लूक्स से देव सभी को अपनी ओर आकर्षित करते है. उनकी लोकप्रियता के चलते २०१४ लोकसभा में उन्हें बड़ी जीत हासिल हुई. पश्चिम बंगाल के घाटल क्षेत्र में वह बहुत सक्रीय राजनेता है.
देव ने अब्बास मस्तान की फिल्म टार्ज़न – द वंडर कार में काम किया है. यही नहीं बंगाली सिनेमा के वह सुपर स्टार रह चुके है. एक बंगाली फिल्म अभिनेता, निर्माता, गायक होने के बावजूद उन्होंने राजनीति में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पक्ष द्वारा प्रवेश किया.
पश्चिम बंगाल के सबसे अमीर हस्तियों में गीने जाते है देव.
जन्मदिन – 25 दिसम्बर 1982 (उम्र 32)
स्थल – कोलकाता
राघव लाखनपाल शर्मा
भाजपा के सदस्य राघव सहारनपुर से 16वीं लोकसभा के सांसद है. भाजप युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राघव राजनीति में तब आये जब उनके पिता निर्भय पाल शर्मा की मौत हुई.
लोकप्रिय नेता निर्भय पाल शर्मा की ह्त्या बड़ी बेहरमी के साथ की गई थी. उनकी ह्त्या से भाजपा को अपुर्तनिय क्षति हुई। इसी कमी को दूर करने के लिए राघव ने उपचुनाव में जीत हासील करली और राजनीति में सक्रिय हुए.
जन्मदिन – 28 अक्टूबर 1974
यह वो रूपवान अविवाहित बैचलर सांसद है, जो आज के युवा को समझते है.
वरिष्ठों को साथ लेकर चलते है. अपने विचारों का आदर करते हुए, कुछ अच्छा परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहे है.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…