चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग का, सर्वांगीण दृष्टिकोण चुंबकत्व स्पष्ट करता है. १६वी लोकसभा में जमुई सीट के विजेता है और लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्य.
चिराग ने अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाई, “मिले न मिले” सिनेमा में कंगना रणावत के साथ काम किया. टीवी कलाकार श्वेता तिवारी के साथ इस सिनेमा में आयटम नंबर पर भी थिरके. मगर यह फिल्म सुपर फ्लॉप रही, जिस कारन उन्हें बॉलीवुड से निराशा हासिल हुई.
अपने पिता के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का काम करते वक़्त उन्हें यह पता चला की वे केवल राजनीती के लिए बने है.
जन्मदिन – 31 अक्टूबर 1982 (उम्र 32)
स्थल – बिहार