ENG | HINDI

पांडव जब जा रहे थे स्वर्ग की ओर ! पढ़िए हैरान-परेशान कर देने वाली 10 रहस्मयी बातें

पांडव जब जा रहे थे स्वर्ग की ओर

पांडव जब जा रहे थे स्वर्ग की ओर – तब पांडवों के साथ क्या क्या हुआ ?

हमारे वेदों—पुराणों की वजह से आज विदेश में भी हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है.

वहां के लोग भी भारत के रिति – रिवाजों के आगे नतमस्तक होते देखे जा सकते हैं.

आइए आज हम आपको महाभारत से संबंधित एक और सच से रूबरू करवाते हैं. पांडव जब जा रहे थे स्वर्ग की ओर- जी हां, वही सच जो आज आपको ना ही किताबों में मिलेगा और न ही किसी सर्च इंजन पर. पांडव जब जा रहे थे स्वर्ग की ओर तब उनके साथ क्या क्या हुआ था –

पांडव जब जा रहे थे स्वर्ग की ओर –

1. सफ़र की शुरुआत

श्री कृष्ण सहित पुरे यदुवंशियों के मारे जाने से दुखी पांडव परलोक जाने का निश्चय करते हैं. इस क्रम में पांचो पांडव और द्रौपदी स्वर्ग पहुंचते है, जहां द्रोपदी, भीम, अर्जुन, सहदेव और नकुल शरीर को त्याग कर स्वर्ग पहुंचते हैं, वहीं युधिष्ठर सशरीर स्वर्ग पहुंचते हैं. इस पूरे सफर में उनके साथ एक कुत्ता भी होता है.

pandav-1

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10